मानव सेवा न्यास में राधा गोविंद सत्संग समिति के द्वारा राधा अष्टमी पर्व भक्ति भाव से संपन्न हुआ।
अपने आप को खोना ही ईश्वर को पाना है- लायन अरुण कुमार सोनी

मानव सेवा न्यास में राधा गोविंद सत्संग समिति विदिशा के द्वारा राधा अष्टमी के पुनीत अवसर पर राधा अष्टमी मनाते हुए सत्संग एवं भजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि राधा अष्टमी का पर्व पूरे शहर में जगह-जगह मनाया जा रहा है। राधा गोविंद सत्संग समिति के द्वारा भी राधा अष्टमी के पर्व पर सभी सत्संगी एकत्रित हुए और उन्होंने राधा अष्टम कृष्ण की की पूजा-अर्चना के साथ सत्संग का आयोजन किया। सत्संग में सभी लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए

।जिसमें लायंस क्लब पूर्व अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी ने कार्यक्रम आयोजन के लिए सर्वप्रथम समिति को धन्यवाद दिया और आपने परमात्मा के बारे में बताया कि जहां हम अपने आप को परमात्मा के ध्यान, भजन, पूजन पाठ में खो देते हैं, वही हमें ईश्वर की प्राप्ति हो जाती है। अपने आप को खोना ही ईश्वर को प्राप्त होना है। वरिष्ठ नेत्री एवं सत्संगी आशा राजपूत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए समिति के बारे में जानकारी प्रदान की एवं सभी लोगों से आग्रह किया की समिति के इच्छानुरुप कार्य को पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करें।

इसके साथ ही सभी लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। राधा रानी के भक्ति भाव से परिपूर्ण भजनों से सभी लोग अभीभूत होकर नृत्य करने लगे और राधा रानी में ही खो गए। शाम 4:00 बजे से देर रात तक सत्संग भजन का दौर चलता रहा। यह प्रति रविवार शाम 4 से 6 सत्संग का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम का समापन प्रसाद की खीर एवं स्वल्पाहार के साथ हुआ।

















Leave a Reply