शामली में पालतू कुत्तों का होगा पंजीकरण प्रतिबंधित नस्ल के कुत्तों की होगी नसबंदी ।
शामली , केन्द्र सरकार द्वारा पिटबुल,डोगो अर्चेटीनो समेत 23 खूंखार नस्ल के कुत्तों को पालने व प्रजनन पर प्रतिबंध लगाया गया है फिर भी लोग इन कुत्तों को पालते हैं साथ ही शहर में सैकड़ों आवारा कुत्ते भी घूमते हैं जो कभी भी किसी पर भी हमला कर देते हैं अभी तक नगर पालिका में कुत्तों के पंजीकरण कि कोई व्यवस्था नहीं थी जिससे पता लगाया जा सके कि शहर में किस नस्ल के कितने कुत्ते पाले जाते हैं । सीएचसी शामली में रोज़ 40 से 50 लोग एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने आते हैं लेकिन अब नगर पालिका ने कुत्तों का पंजीकरण कराने कि तैयारी शुरू कर दी है । नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने बताया कि शहर में पालतू कुत्तों का पंजीकरण कराया जाएगा जिससे पता लगाया जा सके शहर में किस नस्ल के कितने कुत्ते पाले जा रहें हैं यदि सरकार कि तरफ से प्रतिबंधित कुत्ते पाए जाते हैं तो उनकी नसबंदी कराई जाएगी ताकि उनका प्रजनन रोका जा सके । कुत्तों की नसबंदी कराने के लिए शहर के बंद पड़े संगम बारातघर को शोल्डर हाऊस बनाया जाएगा कुत्तों की नसबंदी सहारनपुर की एक संस्था करेंगी जिसे नगर पालिका द्वारा 1100 रूपए प्रति कुत्ता देगी कुत्तों की नसबंदी के बाद चिकित्सक व अन्य स्टाफ उन्हें 5 से 6 दिनों तक शोल्डर हाऊस में रखेंगे।।