शिक्षा और उचित व्यवस्था हमारी पहली प्राथमिकता – विधायक खंडेलवाल
ब्यूरो चीफ मुकेश पाराशर

मांडलगढ़ – विधानसभा क्षेत्र में विधायक गोपाल खंडेलवाल ने कहा कि इस मूल मंत्र के तहत पीएम श्री राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय (मांडलगढ़) परिसर में DMFT मद से निर्मित कक्षा – कक्षों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में
वरिष्ठ नेता गोवर्धन वैष्णव ,विधानसभा संयोजक अनिल पारीक ,नगरपालिका चेयरमैन संजय डांगी ,मनोज सनाढ्य ,वरिष्ठ नेता मुरली गट्टाणी ,मुकेश व्यास ,बूथ अध्यक्ष मनोज आंचलिया ,पार्षद नीलकमल पटवा ,शिव कुमार त्रिपाठी ,लादू लाल खटीक ,कमलेश जोशी एवं कार्यकर्ताओं व विद्यालय के अध्यापक गण उपस्थित रहे।



















Leave a Reply