तीर्थ यात्रियों की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त कई यात्री हुए घायल
सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता

राम देवरा जानेवाले यात्रियों की गाड़ी सालासर बालाजी के समीप हाईवे पर दुर्घटना हो गई जिसमे लगभग 7से 8 यात्री लोगों में कुछ महिलाएं बच्चे भी शामिल थे ईको गाड़ी की हालत बहुत खराब हो गई जैसे ही दुर्घटना घाटी तो लोगों के द्वारा एंबुलेंस को सूचित कर बुलाया गया मौके पर पुलिस और एंबुलेंस दोनों मौके पर पहुंचे घायलों को लेकर अस्पताल भेजा गया जानकारी देने वालों ने बताया कि ईको गाड़ी आगर मालवा पासिंग mp 70 z B o812 की नंबर प्लेट गाड़ी पर देखी गई उक्त जानकारी अभी यही मिल पाई है यात्री कहा के हैं और कहा जा रहे थे नहीं मिल पाई हैं


















Leave a Reply