आस्था लाइफ केयर कारपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया गया विशाल जनसभा का आयोजन संस्था से बने न्यू सिल्वर स्टार जितेंद्र सिंह राणा को दिया गया 120000 रुपए का चेक
रिपोर्टर राहुल कुमार 26 जुलाई 2025 जिला मुरादाबाद।
आस्था लाइफ केयर कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड संस्था द्वारा एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।जनसभा में काफी दूर दूर से लोग एकत्र हुए।ट्रिपल प्लैटिनम स्टार अचीवर परम आदरणीय श्री दयाशंकर मौर्य जी ने आस्था बिजनेस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आस्था कोई बैठे बिठाए पैसा कमाने की मशीन नहीं है ना ही बिना काम पैसा दुगना तिगना करने और ना ही ब्याज देने की कोई स्कीम है।आस्था एक नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस है जिसे कोई भी व्यक्ति कर सकता है और इस बिजनेस को करने के बाद अपनी गरीबी और बीमारी को दूर करके अपना एक नया बिजनेस शुरू कर सकता है । आस्था एक मजबूत प्लेटफार्म है जिसमें एक छोटा व्यक्ति छोटी सी पूंजी लगाकर बहुत बड़ा बिजनेस कर सकता है।

वहीं आस्था परिवार से बने न्यू सिल्वर स्टार श्री जितेंद्र सिंह राणा जी को एक लाख बीस हजार रुपए का चैक आस्था मंच से सम्मान के साथ दिया गया। चैक पाकर जितेंद्र सिंह राणा जी के परिवार में खुशी का माहौल है।इस मौके पर मुख्य अतिथि ट्रिपल प्लैटिनम स्टार अचीवर परम आदरणीय श्री दयाशंकर मौर्य जी विशिष्ट अतिथि न्यू प्लैटिनम स्टार परम आदरणीय श्री जितेंद्र मौर्य जी डायमंड स्टार रमेश चंद्र मौर्य जी न्यू डायमंड स्टार श्री धर्मेन्द्र मौर्य जी डबल गोल्डन स्टार अवनेश प्रजापति जी संचालन कर्ता मिस्टर मनफूल प्रजापति जी भावी डायमंड स्टार श्री भूकन लाल मौर्य जी गोल्डन स्टार श्री अतर सिंह मौर्य जी नियर सिल्वर स्टार श्री राजवीर सिंह सैनी जी के साथ नियर सिल्वर स्टार श्री चंद्रपाल सिंह सैनी जी व सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकरी मौजूद रहे ।



















Leave a Reply