Advertisement

थाना कालांवाली पुलिस ने हेरोईन तस्करी के दो मामलों में असल स्पलायर व शस्त्र अधिनियम किया काबू

रिपोर्टर इंद्रजीत  कालावाली
जिला सिरसा

थाना कालांवाली पुलिस ने हेरोईन तस्करी के दो मामलों में असल स्पलायर व शस्त्र अधिनियम किया काबू

डबवाली 24 जुलाई । डबवाली पुलिस द्वारा आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना कालांवाली पुलिस ने नशा तस्करी के दो अभियोगों में वांछित असल स्पलायर व शस्त्र अधिनियम के मामले में अदालत की पेशी से गैरहाजिर होने वाले आरोपी हरमन सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी गदराना जिला सिरसा को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस संबंध में प्रभारी थाना कालांवाली पीएसआई सुनील कुमार ने बताया कि दिनांक 07.07.2025 को सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने 07.02 ग्राम हेरोइन चिट्टा सहित आरोपी अजयदीप सिंह उर्फ चिन्नी पुत्र जगतार सिंह निवासी तिलोकेवाला को काबू कर बंद जेल करवाया था । एक अन्य अभियोग में सीआईए स्टाफ कालांवाली ने 06.25 ग्राम हेरोइन चिट्टा सहित आरोपी शमशेर सिंह पुत्र नसीब सिंह निवासी गदराना को काबू कर बंद जेल करवाया था । जो आरोपी हरमन सिंह इन दोनों अभियोगों में असल तस्कर था । शस्त्र अधिनियम के एक 03 साल पुराने मामले में भी आरोपी अदालत की पेशी से गैरहाजिर चल रहा है ।


उन्होने आगे बताया कि इसी तरह 07 साल पुराने मामले में पेशी से गैर हाजिर चल रहे एक अन्य आरोपी तरसेम सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी गदराना को काबू किया गया है । काबू किए गए दोनों आरोपियों हरमन सिंह व तरसेम सिंह को अदालत में पेश किया जाएगा ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!