सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-सवांददाता ब्यूरो चीफ
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत गुरुवार को श्रीडूंगरगढ़ की मिंगसरिया ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर ग्रमीणों ने मेन रोड से राजकीय माध्यमिक विद्यालय नोसरिया तक सड़क बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया कि बारिश के समय में मेन रोड़ से सरकारी स्कूल तक आने वाले मार्ग में पानी भर जाता हैं जिसके कारण विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अधिकतर बारिश के समय विद्यालय की छुट्टी करनी पड़ती हैं। ग्रमीणों ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय नोसरिया के लिए दूसरा कोई रास्ता नहीं हैं इसलिए बच्चों को बारिश के समय पढ़ाई बाधित होती हैं ग्रमीणों ने कहा बच्चों के भविष्य के देखते हुए जल्द इस समस्या का समाधान करवाए इस पर उपखंड अधिकारी ने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। संदीप सिंह मिंग्सरिया ने बताया कि इस दौरान सरपंच किशनाराम राणा,मदन सिंह दुलाराम प्रजापत, मालाराम प्रजापत,शोपाल सिंह राजू गोदारा,प्रभुराम गोदारा,मालाराम गोदारा,रामनिवास प्रजापत,राधेश्याम गोदारा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।



















Leave a Reply