सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-सवांददाता ब्यूरो चीफ
अणुव्रत समिति श्रीडूंगरगढ़ की द्विवार्षिक कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है। हाल ही में 29 जून को सम्पन्न हुए चुनावों में निर्विरोध रूप से अध्यक्ष चुने गए सुमति कुमार पारख ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए संगठन को नई दिशा देने का संकल्प जताया। पारख ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति की नवगठित टीम में सत्यनारायण स्वामी को उपाध्यक्ष प्रथम,मनोज गुंसाई को उपाध्यक्ष द्वितीय,एडवोकेट रणवीरसिंह खींची को मंत्री संजय पारीक को उपमंत्री,प्रमोद शर्मा को कोषाध्यक्ष,अशोक झाबक को संघटक मंत्री एवं मनीष नोलखा को प्रचार मंत्री नियुक्त किया गया है।
इसके अतिरिक्त कार्यसमिति में सदस्य के रूप में विशाल स्वामी,विमल भाटी केएल जैन,कुम्भाराम घिंटाला,पवन सेठिया बजरंगलाल भामू एडवोकेट अनिल धायल,नारायण सारस्वत प्रमोद सारस्वत मुकेश स्वामी,विक्रम मालू,करणीसिंह बाना और चमन श्रीमाल को शामिल किया गया है। समिति के संरक्षक मंडल में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता विजयराज सेठिया,तुलसीराम चौरडिया,मोहनलाल सिंघी छतरसिंह बोथरा और भीकमचंद पुगलिया को रखा गया है। वहीं,परामर्शक मंडल में जगदीश स्वामी महावीर माली,शुभकरण पारीक विजय महर्षि और राजीव श्रीवास्तव को स्थान दिया गया है। पारख ने बताया कि नई कार्यकारिणी अणुव्रत आंदोलन के मूल सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार और सामाजिक जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाने हेतु सक्रिय भूमिका निभाएगी। संगठन को जनसरोकारों से जोड़ते हुए अधिकाधिक लोगों को अणुव्रत से जोड़ना प्राथमिक लक्ष्य रहेगा।


















Leave a Reply