रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
जिला:-गिरिडीह
अनुमंडल-डुमरी

डुमरी: जि०प० सदस्य सुनिता कुमारी ने डीसी को आवेदन देकर अवगत कराया है कि पाईप के अभाव में खराब पडे चापाकल की मरम्मती नहीं होने से डुमरी प्रखण्ड के सभी पंचायतों में पेयजल की समस्या हो रही।पत्र में लिखा है कि सारी जानकारी विभाग के अधिकारी को सुचित करने के उपरांत उनके द्वारा कहा गया की विभाग में पाईप नहीं होने के कारण मरम्मत नहीं हो पा रही है।बिते 3 वर्षों सरकार पंचायतों में बोरिंग नहीं कि गई है यहां तक कि एसआर के तहत होने वाली बोरिंग की संख्या ना के बराबर है।ग्रामीणों को आज भी पहले वाली बोरिंग कि पानी पी रहे हैं।पुरानी व सडे पाईप के कारण चापाकल मरम्मती के अभाव में ग्रामीणो को पानी नही मिल पा रही है।उपायुक्त से यह मांग की गयी है कि गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी खराब चापाकल की तत्काल मरम्मती करने एवं पाईप मुहैया कराने की पहल करने की कृपा करें।


















Leave a Reply