सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ -सवांददाता मीडिया प्रभारी
गांव दुसारणा की द्वारिकाधीश गौशाला में दिव्य गो कृपा कथा का भव्य आयोजन आज कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ
कलश यात्रा में मनमोहक झांकियां अलग-अलग गाड़ियों में लगाएं आशन कलश यात्रा में उमड़ा जन सैलाब। कलश यात्रा ठाकुर जी मंदिर से प्रारंभ होकर गांव की मुख्य मार्गों से होते हुए द्वारकाधीश गौशाला के कथा स्थल पहुंची कथा प्रवक्ता साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती दीदी ने गो पूजन कर मंगलाचरण के साथ कथा प्रारंभ की। पहले ही दिन की कथा में दीदी ने गो महिमा के बारे में बताया। 33 कोटि देवता की पूजा का फल केवल एक गौ माता की पूजा करने पर प्राप्त होता है अनेक प्रकार के दुखों का निवारण है गौ सेवा। गौशाला कमेटी के द्वारा कथा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए करीब 12 बसें लगाई गई है जो 30 गांवों से श्रद्धालुओं को लेकर कथा स्थल पहुंच रही है। कथा स्थल पर बड़े डॉन टेंट की सुंदर व्यवस्था गर्मी के चलते टेंट कूलर भी लगाए गए हैं ठंडे पानी की सुंदर व्यवस्था की गईं है। समस्त ग्रामवासी एवं गौशाला कमेटी के सदस्य सेवा जुड़े हैं आएस-पास से आने वाले सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया जा रहा है गौशाला कमेटी ने कथा में पधारे सभी श्रद्धालुओं का आभार जताया।
























Leave a Reply