सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
क्षेत्र के गांव बाडेला निवासी एक युवक मिस्त्री का काम करते समस हादसा हो जाने से मिस्त्री की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना 24 जून को गांव बंबलू में हुई। इस संबंध में मृतक के भाई बाडेला निवासी मुखराम पुत्र किशनाराम जाट ने जामसर पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका भाई नरेन्द्र (30) गांव बंबलू में मिस्त्री का कार्य करते समय अचानक ग्लेंडर टूटकर गर्दन पर लग गया,जिसके कारण उसके भाई नरेन्द्र की मृत्यु हो गई।पुलिस ने मर्ग दर्ज कर थानाधिकारी रवि कुमार को जांच दी गई है।


















Leave a Reply