सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ -सवांददाता ब्यूरो चीफ
40 दिनों की पवित्र हज यात्रा पूरी कर सऊदी अरब से लौटे नगर के सुलेमान पंजाबगीर, उनके पुत्र मोहम्मद हुसैन पंजाबगिर, उनकी पत्नी व बेटी का सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने लोगों ने माला पहनाकर,फूल बरसाकर और मुबारकबाद देकर स्वागत किया। 40 दिन की हज यात्रा पूरी कर सऊदी अरब से लौटे हाजी परिवार का जामा मस्जिद से उनके निवास तक जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में मोहल्लेवासियों व मुस्लिम समाज के लोगों ने भाग लिया।नारे-तकबीर और दुआओं के साथ हज यात्रियों का अभिनंदन किया गया। जुलूस के दौरान पूरे रास्ते स्वागत का माहौल रहा और लोगों ने हज से लौटे यात्रियों को गले लगाकर मुबारकबाद दी।




















Leave a Reply