सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
1.लू और गर्मी से मजदूर की मौत
जिले में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है। इसी बीच बीछवाल थाना क्षेत्र के रिको औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरी कर रहे एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना 20 जून की रात की बताई जा रही है। मृतक की पहचान समित कुमार के रूप में हुई है, जो एनसीएमएल वेयरहाउस के पास स्थित एक एग्रो फैक्ट्री में मजदूरी करता था और वहीं पास ही लेबर रूम में ठहरा हुआ था। मृतक के बड़े भाई अमित कुमार सिंह ने बीछवाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, 20 जून की रात को तेज गर्मी और लू की वजह से समित किसी को अचानक हार्ट अटैक आ गया। मौके पर मौजूद साथी मजदूरों ने उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रारंभिक जांच में गर्मी और लू को मौत का कारण माना गया है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
2.खेत में काम कर रहे किसान पर गिरी 11 केवी लाइन, करंट लगने से मौके पर मौत
बीकानेर जिले के पांचू थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में किसान की करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा शनिवार देर शाम हुआ, जब किसनासर गांव निवासी रामनारायण ब्राह्मण खेत में काम कर रहा था। खेत में से गुजर रही 11 केवी हाई वोल्टेज लाइन का तार अचानक टूटकर रामनारायण पर गिर गया, जिससे उसे जबरदस्त करंट लगा और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक के भाई मुरली ने पांचू थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया कि हादसा बिजली लाइन की लापरवाही से हुआ। परिजनों का कहना है कि अगर लाइन की समय पर जांच और मरम्मत की जाती, तो यह जानलेवा हादसा नहीं होता। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
3.अनियंत्रित होकर पलटी कार, एक की मौत, तीन घायल
बीकानेर पांचू थाना इलाके में रविवार शाम को एक कार पलट गई,जिससे कार में सवार एक की मौत हो गई जबकि तीन जने घायल हुए हैं। घायलों का पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में उपचार चल रहा है। पांचू पुलिस के अनुसार कार में बबलू, अनिल,टेचू और भूरिया बीकानेर आ रहे थे। तभी जेगला और कालाभाटा के बीच सड़क पर अचानक पशु आ जाने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कार सवार सभी चारों गंभीर घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्प्ताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया, जहां पर चिकित्सकों ने बबलू को मृत घोषित कर दिया। शेष तीनों का उपचार चल रहा है।
4.बीकानेर अनूपगढ़ में ट्रैक्टर कराहा से युवक का पैर कटा, खून बहने से मौत
ट्रैक्टर कराहा की चपेट में आने से रविवार को एक राहगीर का पैर कट गया। इससे अत्यधिक रक्तस्राव हो गया और राहगीर ने दम तोड़ दिया। हालांकि परिजन पीबीएम अस्पताल लेकर भी आए, लेकिन चिकित्सक उसकी जान नहीं बचा पाए। अनूपगढ़ के दो केएएम निवासी पवन कुमार खेत से पैदल घर जा रहा था। रास्ते में तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने पवन को चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर के पीछे जुड़े कराहा से उसका एक पैर कट कर अलग हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। युवक काफी देर तड़फता रहा। राहगीर ग्रामीणों ने युवक को संभाला और परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गए, परन्तु तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
5.बीकानेर रविवार को ट्रेक्टर हादसे में युवक की मौत
बीकानेर रविवार को दूसराट्रैक्टर हादसा गजनेर थाना क्षेत्र में हुआ। यहां बैरा गांव निवासी रामजस बिश्नोई खेत में ट्रैक्टर से काम कर रहा था। इसी दौरान वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे भी पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


















Leave a Reply