Advertisement

जयपुर पब्लिक स्कूल के तीसरी कक्षा का विद्यार्थी सोशल मीडिया पर बना तीसरा राजस्थानी सपाटे किंग : निदेशक घिंटाला

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी

श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की जयपुर पब्लिक स्कूल के निदेशक कुंभाराम घिंटाला ने जानकारी देते हुए बताया उनकी स्कूल के तीसरी कक्षा में अध्ययनरत योगानंद कालवा जो ओम कालवा निरोगी जीवन सोशल मीडिया के सभी चैनलों पर राजस्थानी योगी टार्जन एपीसोड 84 के तहत सोशल मीडिया पर अभियान शुरू किया गया जो शुक्रवार को कंप्लीट हो गया जिसमें छात्र योगानंद कालवा ने सपाटे व्यायाम का बहुत ही शानदार तरीके के साथ प्रदर्शन करते हुए प्रतिदिन एक घंटे में तीन हज़ार सपाटे लगाते हुए करीबन दो लाख से अधिक सपाटे लगा कर देशी व्यायाम सपाटे को एक नई पहचान दिलाई इससे पूर्व ये कारनामा हरियाणा के टार्जन के नाम से मशहूर संजय सिंह जो अखंड बाल ब्रह्मचारी और गौ भक्त हैं जो सोसल मीडिया पर सपाटे व्यायाम को एक नया चैलेंज दिया इसी कड़ी में बिहार के राजा यादव ये भी टार्जन के नाम से मशहूर है। सोशल मीडिया पर देशी व्यायाम सपाटे को जबरदस्त पहचान दिलाई निदेशक घिंटाला ने बताया सबसे कम उम्र में उनकी स्कूल के तीसरी कक्षा के छात्र योगानंद कालवा ने सबसे कम उम्र में ये रिकॉर्ड बनाने वाले तीसरे और प्रदेश में पहले टार्जन बने इनके रिकॉर्ड में योगानंद कालवा के पिता राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा के दिशा निर्देशन में ये रिकॉर्ड संभव हो पाया है। राजस्थानी छोटा टार्जन के नाम से मशहूर योगानंद कालवा सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से धूम मचाई और सभी उम्र के लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए इनका ये कारनामा लाखों लोगों ने देखा और सराहा योगानंद कालवा का सपना है देश सेवा करते हुए ब्लैक कमांडो बनना और उनके लिए बचपन से ही मेहनत कर रहे हैं। इनकी मेहनत लगन और जज्बे को सलाम निदेशक कुंभाराम घिंटाला ओर उनके स्टाफ ने कालवा को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!