Advertisement

महापुरुष समारोह समिति के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क बाल योग समर कैंप में सातवें दिन107 उत्साह के साथ बच्चों की भागीदारी,अतिथियों ने बच्चों को दिए चारित्रिक एवं स्वास्थ्य सम्बंधित टिप्स

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

महापुरुष समारोह समिति श्रीडूंगरगढ़ के तत्वावधान में बच्चों हेतु बाल योग समर कैंप में सातवें दिन बाहेती भवन आडसर बास श्रीडूंगरगढ़ में योग गुरु ओमप्रकाश कालवा,पटवारी हरिराम सारण,श्रेष्ठ राठी ने मां भारती के दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारम्भ किया। इस अवसर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए समाजसेवी मदन सोनी ने बच्चों से योग के द्वारा अच्छे स्वास्थ्य की ओर बढ़ने का संदेश दिया। पटवारी हरिराम सारण ने बच्चों के लिए इस प्रकार के रचनात्मक प्रयासों के लिए संस्था का आभार प्रकट करते हुए बच्चों को स्वास्थ्य सम्बंधित टिप्स बताए। शिविर में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ के प्रदेश संरक्षक व ओम योग सेवा संस्था के निदेशक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा एवं उनकी टीम ने बच्चों को सहजता के साथ योग की अलग अलग क्रियाओं का अभ्यास करवाया एवं चरित्र निर्माण के टिप्स बताए। योगानन्द कालवा ने एक घण्टे देसी सपाटे लगाकर बच्चों को प्रोत्साहित किया। शिविर संयोजक ललित बाहेती ने बताया कि आज छटे दिन 107 बच्चों की भागीदारी रही। बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु संस्था अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी,किशन बाहेती,फतेसिंह जांगिड़,सुभाष नाई हेमा सिखवाल राकेश कुमार सोनी,संजय करवा,सुरेश भादानी ओमप्रकाश सारस्वत उपस्थित रहे। संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने सभी का आभार प्रकट किया ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!