Advertisement

शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*================================*

*1* पीएम मोदी का 3 देशों का दौरा खत्म, भारत लौटे, 5 दिन में 27 हजार किमी का सफर किया; साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया गए

*2* देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों- गुजरात की कादी और विसावदर, केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना वेस्ट और पश्चिम बंगाल की कालीगंज- पर उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा है। ये उपचुनाव विधायकों के इस्तीफे या निधन के कारण हो रहे हैं। सभी सीटों पर मतगणना 23 जून को होगी

*3* गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय भाषाओं की तारीफ करते हुए कहा कि ‘देश में एक ऐसा समाज बनेगा जहां अंग्रेजी बोलने वाले लोगों को शर्म आएगी। गृह मंत्री ने कहा कि भारतीय भाषाएं हमारी संस्कृति का गहना हैं। एक दिन हम अपनी भाषाओं में देश को चलाएंगे, अपनी भाषा में सोचेंगे, शोध करेंगे और निर्णय लेंगे। इस पर किसी को संदेह नहीं करना चाहिए।

*4* दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘मेरी बात ध्यान से सुनिए। देश में एक ऐसा समाज बनेगा जहां अंग्रेजी बोलने वालों को शर्म आएगी। हमारे देश की भाषाएं हमारी संस्कृति का गहना हैं। बिना अपनी भाषा के हम भारतीय नहीं कहलाएंगे। आप विदेशी भाषा में अपने देश के इतिहास, संस्कृति और धर्म को नहीं समझ सकते। अधूरी विदेशी भाषाओं से संपूर्ण भारत को नहीं देखा और समझा जा सकता

*5* अमित शाह बोले-मोदी जी ने अमृत काल के लिए पंच प्रण की नींव रखी है। विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करना, गुलामी के हर निशान से छुटकारा पाना, अपनी विरासत पर गर्व करना, एकता और एकजुटता के लिए प्रतिबद्ध रहना और हर नागरिक में कर्तव्य की भावना जगाना – ये पांच प्रतिज्ञाएं 130 करोड़ लोगों का संकल्प बन गई हैं

*6* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत कई हस्तियों ने राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी। बृहस्पतिवार को राहुल 55 साल के हो गए। पीएम मोदी ने राहुल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर लिखे एक पोस्ट में कहा, ‘लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई। ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें

*7* सोनिया गांधी को अस्पताल से मिली छुट्टी, पेट में संक्रमण की समस्या के बाद 15 जून को हुई थीं भर्ती

*8* संविधान की वजह से ही तोड़ पाया जाति की बेड़ियां, सामाजिक न्याय पर बोले CJI गवई

*9* AI प्लेन क्रैश में तुर्किये कनेक्शन के अटकलों को टाटा संस के चेयरमैन ने किया खारिज, बोले-ब्लैक बॉक्स से असलियत सामने आ जाएगी

*10* ईरान के हालात बहुत खराब, सुरक्षित निकालने के लिए हम मोदी सरकार के शुक्रगुजार’, वतन वापसी पर बोले भारतीय छात्र

*11* भारत सरकार द्वारा सुरक्षित वापस लाए गए जम्मू-कश्मीर के छात्रों ने केंद्र का आभार तो जताया, लेकिन दिल्ली पहुंचने के बाद उन्हें जिस हालत की बसों में घर भेजा गया, उस पर नाराज़गी जताई. छात्रों का कहना है कि जैसे बाकी राज्यों के छात्रों को एयरपोर्ट पर बेहतर सुविधा और घरेलू फ्लाइट्स मिलीं, वैसे ही कश्मीर के छात्रों को भी सम्मान मिलना चाहिए था.

*12* पुणे में रोड एक्सीडेंट, 8 की मौत, मरने वालों में 6 साल का बच्चा और एक महिला, खड़ी पिकअप से टकराई तेज रफ्तार कार

*13* ईरानी हमले से इजरायल में अफरा-तफरी, 1000 बेड वाले अस्पताल पर गिरी मिसाइल; भारी नुकसान

*14* ‘खामेनेई के खात्मे का वक्त आ गया’, सोरोका अस्पताल पर ईरान की बमबारी से भड़के नेतन्याहू; कर दिया खुला एलान

*15* ‘पहले अपना मैटर सुलझाओ, फिर इजरायल-ईरान की लेना टेंशन’, पुतिन के मीडिएशन वाले ऑफर पर भड़के ट्रंप

*16* ट्रम्प की पाकिस्तान आर्मी चीफ से बंद कमरे में मुलाकात, आसिम मुनीर बोले- अमेरिकी राष्ट्रपति को नोबेल प्राइज मिलना चाहिए, उन्होंने भारत-पाकिस्तान संघर्ष रुकवाया

*17* राजस्थान के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, रांची में स्कूल बंद, भोपाल-इंदौर में आंधी-बारिश की चेतावनी; UP के 40 जिलों में बरसात

*18* सेंसेक्स 83 अंक गिरकर 81,362 पर बंद, निफ्टी भी 19 अंक फिसला, सरकारी बैंकिंग, रियल्टी और मेटल शेयर्स 2% गिरे
*===============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!