Advertisement

गौरेला पेंड्रा मरवाही-बच्चो के साथ भोजन करने से बढता है,स्नेह व अपनत्व की भावना— जे.के.शास्त्री DEO…

http://satyarath.com/

बच्चो के साथ भोजन करने से बढता है,स्नेह व अपनत्व की भावना— जे.के.शास्त्री DEO…

संवाददाता सूरज यादव

गौरेला पेंड्रा मरवाही: आज पीएम श्री स्कूल टंगियामार मे छग शासन के आदेश के परिपालन मे न्यौता भोजन आयोजित किया गया।न्यौता भोजन मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा जनसमुदाय को विद्यालय से जोडने का यह उचित माध्यम है,साथ ही बच्चो के बीच भोजन करने से आत्मीयता बढती है।पीएमश्री विद्यालय के विषय मे उल्लेख करते हुए उन्होने कहा कि यंहा सभी सुविधाएं बच्चो को मिलेगी डिजिटल क्लासरुम,खेलसामग्री,टीएलएम व शिक्षा गुणवत्ता मे वृद्धि होगी।कार्यक्रम मे उपस्थित विखंशिक्षा अधिकारी आर एन चंद्रा ने आभार व्यक्त किया व बच्चो को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिऐ प्रेरित किया।विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित समाजसेवी प्रकाश सुल्तानिया ने आगामी न्यौता भोजन अपनी तरफ से कराने की घोषणा की।नगर पालिका परिषद पेंड्रा अध्यक्ष राकेश जालान ने भी बच्चो का मार्ग दर्शन किया।सभी अतिथियो ने बच्चो के साथ बैठकर भोजन किया।इस कार्यक्रम मे जिला शिक्षा अधिकारी जेके शास्त्री , मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पेंड्रा,संजय शर्मा,विखं शिक्षा अधिकारी आर एन चंद्रा,जिला सहायक परियोजना अधिकारी लखनलाल जाटवर,खाद्य निरीक्षक जितेंद्र वासुदेव,मुकेश कोरी,सीमा सिं पटेल,अशोक पवार,विपिन अग्रहरि,राकेश चौधरी,लक्ष्मीशंकर गुप्ता,बलराम चौधरी,गणेश चौधरी,सुलोचना चौधरी संतोषी कैवर्त एवं संकुल केंद्र भाडी व बारीउमराव के समस्त शिक्षक शिक्षिकाए बच्चे व पालक उपस्थित थे,सभी ने हर्ष व्यक्त किया।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!