Advertisement

आज की नई पीढ़ी के बच्चे जो फास्ट फूड और मोबाईल पर गेम खेल कर भविष्य खराब कर रहे हैं उनके लिए प्रेरणा स्रोत टार्जन

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी

श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की ओम योग सेवा संस्था व बालिका स्वाध्याय निशुल्क लाइब्रेरी के व्यवस्थापक संस्कृत आचार्य हरिश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया राजस्थान के चमकते सितारे राजस्थानी छोटा टार्जन के नाम से मशहूर सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है। सपाटे किंग बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के धीरदेसर पुरोहितान निवासी राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा का छोटा बेटा है। जो पांच साल की उम्र से योगाभ्यास अपने पिता के साथ कर रहा है अब दस साल की उम्र में देशी व्यायाम सपाटे लगाने की होड़ मची हुई है। बिहारी टार्जन के नाम से मशहूर राजा यादव और गौ भक्त हरियाणा के संजय सिंह जो सपाटे व्यायाम को एक नई पहचान दिलाई है। इन्ही की प्रेरणा से योगानंद कालवा भी अपनी दैनिक दिनचर्या में रोज एक घंटा सुबह और एक घंटा शाम को अपने पिता योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एक्सपर्ट योगगुरू ओम प्रकाश कालवा के दिशा निर्देशन में सपाटे व्यायाम का जबरदस्त तरीके के साथ अभ्यास कर रहा है। ओर प्रतिदिन पांच हजार से अधिक सपाटे लगाते हैं। सोसल मीडिया पर राजस्थानी योगी टार्जन एपीसोड 84 के तहत अब तक विभिन्न योग शिविरों में दो लाख से अधिक सपाटे लगा चुके हैं और आगे बहुत ही बड़ा रिकॉर्ड बनाने की विशेष तैयारी चल रही है। छोटे टार्जन के पिता पिछ्ले पच्चीस सालों से निस्वार्थ भाव से योग सेवा कर लाखों लोगों को स्वास्थ्य प्रदान कर चुके हैं। उन्ही के पदचिन्हों पर उनका बेटा चल पड़ा है। कालवा परिवार का मुख्य उद्देश्य इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में सभी आयु वर्ग के लोगों को अच्छा स्वास्थ्य मिल सके इसलिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। कालवा ने बताया वर्तमान और भविष्य को संवारने का एक ही उपाय है अपनी दैनिक दिनचर्या में योग शामिल करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!