सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में आज गोभक्त भामाशाह मालाराम सुथार अपने परिवार सहित गोशाला की गौमाताओं एवं गोवंश को गुड़ का भोग लगाकर पुण्य अर्जित किया। गौशाला सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि वहीं पक्षी प्रेमी हनुमान प्रसाद मुंधड़ा ने 100किलो चुग्गा पक्षियों के लिए गौशाला में डलवाया। गौशाला कमेटी भामाशाहों का आभार व्यक्त करते हुए मंगल कामना की



















Leave a Reply