सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
एयर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट हादसे में बीकानेर के अभिनव पड़िहार की दर्दनाक मौत ने सबको स्तब्ध कर दिया। अभिनव का आज सुबह DNA जाँच के बाद परिजनों को सौंपा गया। जिसके अहमदाबाद में अंतिम संस्कार किया गया। पूर्व विधायक किशना राम नाई के दोहिते लंदन में सफल कारोबारी अभिनव, पत्नी श्वेता और बेटे विहान को लाने जा रहे थे। अहमदाबाद में नया बिजनेस शुरू किया था,भारत बसने का सपना था। यात्रा से पहले अभिनव ने राजकोट में मौसी के बेटे जितेंद्र मारू से मुलाकात की थी। जितेंद्र ने उन्हें लंदन न जाने और परिवार को भारत बुलाने की सलाह दी थी, जिसे अभिनव ने मान लिया लेकिन, परिवार को लाने की जिद में वे इस अंतिम यात्रा पर निकल गए।
एयर इंडिया की लिस्ट में 112वें नंबर पर था नाम
एयर इंडिया की यात्री सूची में अभिनव का सुनें वें नंबर पर था। उनके भाई और पाराना राम नाई के पौत्र नितिन नाई ने इसकी पुष्टि की। खबर फैलते ही परिवार और परिचितों में मातम छा गया।



















Leave a Reply