Advertisement

रविवार से शुरू हो रहा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान

रविवार से शुरू हो रहा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान

चयनित ग्राम पंचायतों में लगेंगे हितग्राही मूलक योजनाओं के सेचुरेशन कैम्प

हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता


कटनी – भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत जनजातीय ग्रामों में निवास करने वाले जनजातीय समुदाय को सशक्‍त बनाने हितग्राही मूलक योजनाओं के शत-प्रतिशत सेचुरेशन हेतु रविवार 15 जून से 30 जून तक सेचुरेशन कैम्प आयोजित किये जायेंगे।

इस अभियान में जनजातीय समुदाय के वंचित लोगों को आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, जन-धन खाता, पीएम जीवन ज्‍योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना, आयुष्मान कार्ड, पीएम सुरक्षित मातृत्‍व अभियान, पीएम राष्‍ट्रीय डायलेसिस प्रोग्राम, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना, राशन कार्ड, पीएम उज्‍जवला, पीएम विश्‍वकर्मा, सुकन्‍या समृद्धि योजना, पीएम मातृत्‍व वंदना योजना एवं जन अधिकार पट्टा का शत-प्रतिशत लाभ दिया जाएगा।

इन ग्रामों में लगेगा कैम्‍प

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विकासखंड बड़वारा में 15 जून को ग्राम सुतरी में, 16 जून को ग्राम मिदरा एवं मिदकी में, 17 जून को बंजर बरेला, जजगढद्य एवं बरमनी में, 18 जून को गबड़ी निपनिया, बगदरा एवं भदौरा में, 19 जून को बनहरा, पोड़ी व उमरिया में, 20 जून को चिरूहली, बछौली एवं भगनवारा में, 21 जून को बड़गांव, सेझा एवं भदवार में, 23 जून को छपरवा, मुहगवां एवं लुहरवरा में, 24 जून को कोदो, पथवरी, झांपी एवं लमकना में, 25 जून को रमगढ़ा, थुथिया में 26 जून को गोपालपुर में एवं 27 जून को मिदरा एवं लढ़ार में कैम्‍प लगेगा।

इसी प्रकार विकासखंड बहोरीबंद में 15 जून को ग्राम गौरहा में, 16 जून को ग्राम पतिकला में, 17 जून को ग्राम पतोरी में, 18 जून को ग्राम किवलरहा में, 19 जून को ग्राम कछारगांव में, 20 जून को ग्राम सलैया खुर्द में, 21 जून को ग्राम जुझारी में, 23 जून को ग्राम खरदा में, 24 जून को ग्राम बरही में, 25 जून को ग्राम धनवाही में, 26 जून को ग्राम डुगरिया में एवं 27 जून को ग्राम हरदुआ में कैम्‍प का आयोजन किया जाएगा।

जबकि विकासखंड ढीमरखेड़ा में 15 जून को ग्राम बिजैया में, 16 जून को ग्राम सैलारपुर में, 17 जून को ग्राम कनौजा में, 18 जून को ग्राम मढ़ना एवं धुली में, 19 जून को भनपुरा कला एवं सहलावन में, 20 जून को भटगवां, भसेड़ा एवं गदवंश में, 21 जून को कुदवारी एवं धनवाही में, 23 जून को ग्राम मंगेला एवं खंडनवारा में 24 जून को ग्राम कटरा, दियागढ़, परसेल एवं बिजौरी में, 25 जून को ग्राम ढिहरी, जिर्री, भलवारा एवं बिछुआ में, 26 जून को ग्राम कुदरा, महुदा, दिवरी एवं सिंघनपुरी में, 27 जून को ग्राम सलैया, कुदरी, कोठी में, 28 जून को ग्राम हर्रई, सगौना, खिरवा पोड़ी एवं हटका में एवं 30 जून को ग्राम दादर सिहुड़ी, कटरिया एवं सरई में सेचुरेशन कैम्‍प का आयोजन होगा।

इसी प्रकार विकासखंड कटनी में 15 जून को ग्राम पौंसरा में, 17 जून को ग्राम कूदो में, 18 जून को ग्राम अमरदंड में, 19 जून को ग्राम पिपरहटा में, 20 जून को ग्राम खमतरा में, 21 जून को ग्राम पोड़़ी, सुरकी, एवं जुगियाकाप में, 23 जून को ग्राम भरौली में, 24 जून को ग्राम टिकरिया में एवं 25 जून को ग्राम ठरका एवं गुबराधरी में कैम्‍प का आयोजन होगा।

विकासखंड रीठी में 15 जून को ग्राम गोदना, 16 जून को ग्राम नयाखेड़ा, भेड़ा, बड़गांव, गुरजी कला, लालपुरा एवं गुर्जीखुर्द में, 17 जून को ग्राम अमगवां, बकलेहटा, घुनगाची, सूखा, कैना, टिहकरी एवं कुपिया में, 18 जून को ग्राम खुसरा, नैगवां, रामपुरा, कुदई, इमलिया, खम्‍हरिया एवं कुदरी में, 19 जून को ग्राम सिमरा, रूड़मुड़, भदनपुर, कथौटिया, सिमदरी, करहिया एवं दांग में, 20 जून को ग्राम झारी खेड़ा, मुहास, उमरिया, ममारपाटी, रीठी एवं बरहटा में, 21 जून को ग्राम हरद्वारा, मढि़या, देवरीकला, सैदा, जमुनिया एवं पटौहा में, 23 जून को ग्राम चिखला, मढ़ादेवरी, सिमरा, देवगांव, रैपुरा एवं हथकुरी में, 24 जून को ग्राम गुड़हा बंधा, बंधा, पोड़ी, इमलाज, तिलगवां एवं गुड़हरी में, 25 जून को ग्राम बरयारपुर, करहिया खुर्द, मढि़या, बड़खेरा, अडि़या एवं मुरावल में, 26 जून को ग्राम खम्‍हरिया, खरखरी, पिपरिया, रैपुरा, ढ़ंढरी, सगोड़ी एवं धर्मपुरा में, 27 जून को ग्राम करहिया, बड़गांव, कैमोरी, बिलहरी, घिनौची, नितर्रा एवं थनौरा में, 28 जून को ग्राम सुगावन, इमलिया, बिरूहली, चरगवां, बसुढ़ा, चिरहुला एवं घनिया में एवं 30 जून को ग्राम बोधा, मगर्धा, नौवापती, चिखला, कुम्‍हरवारा, घुढ़ार, पाली एवं जलसूर में कैम्‍प का आयोजन होगा।

इसके अलावा विकासखंड विजयराघवगढ़ में 15 जून को ग्राम सलैया पहरहई में, 16 जून को ग्राम कुर्सी कोला में, 17 जून को ग्राम नदेरी में, 18 जून को ग्राम धोरा में, 19 जून को ग्राम जतवारा खुर्द एवं जिजनौड़ी में, 20 जून को ग्राम देवसरी एवं मेहगांव में, 21 जून को ग्राम अमेहटा में, 23 जून को ग्राम मझगवां में, 24 जून को ग्राम पड़रेही एवं जमुआनी खुर्द में, 25 जून को ग्राम बम्होरी में, 26 जून को ग्राम बरहटी में, 28 जून को ग्राम घुघरी एवं चोरा कनेरा में, एवं 30 जून को ग्राम लूली एवं कर्रेहा में कैम्‍प आयोजित होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!