सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
प्रगतिशील राजस्थान की दिशा में सतत कार्य कर रही भाजपा सरकार के एक वर्ष के जनहितार्थ कार्यों को समाहित करने वाली पुस्तिका का विमोचन भाजपा प्रदेश कार्यालय, जयपुर में किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदनलाल राठौड़ ने पुस्तिका का लोकार्पण अपने कर कमलों से किया। विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि “प्रदेश की भाजपा सरकार ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में करोड़ों रुपयों के विकास कार्य करवाए हैं।” उन्होंने कहा कि यह सरकार जनभावनाओं के अनुरूप निर्णय लेकर धरातल पर कार्य कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल राठौड़ ने कहा कि “भाजपा सरकार में विकास कार्यों में कभी भी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। हम सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।”इस मौके पर अनेक जनप्रतिनिधि,पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पुस्तिका में पिछले एक वर्ष में सरकार द्वारा श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए किए गए महत्वपूर्ण निर्णयों, योजनाओं के क्रियान्वयन और जनकल्याणकारी प्रयासों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया है।



















Leave a Reply