Advertisement

रेलवे स्टेशन क्षेत्र और रेगर बस्ती में पेयजल संकट को लेकर हंगामा, एसएफआई के नेतृत्व में जलदाय विभाग कार्यालय में प्रदर्शन, मिला आश्वासन देखें फ़ोटो वीडियो सहित खबर

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

आज कस्बें के वार्ड 18 और 11 में पेयजल संकट को लेकर एसएफआई के नेतृत्व में महिलाओं और पुरुषों ने जलदाय विभाग के कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। करीब दो घंटे तक चले इस हंगामे के दौरान विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को प्रदर्शनकारियों की मांगों का जवाब देना पड़ा प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे एसएफआई के जिला सह-संयोजक विवेक लावा ने बताया कि उनके साथ रेलवे स्टेशन क्षेत्र और रेगर बस्ती की महिलाएं व पुरुष बड़ी संख्या में जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे। शुरू में जब अधिकारियों ने ठोस जवाब नहीं दिया तो गुस्साए प्रदर्शनकारी एईएन (AEN) के दफ्तर के भीतर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वार्ड 18 में पेयजल लाइन काफी पुरानी हो चुकी है, जिससे क्षेत्र में पानी की सप्लाई पूरी तरह बाधित हो गई है। लोगों ने नई पाइपलाइन बिछाकर सप्लाई सुचारू रूप से शुरू करने की मांग की। वहीं, वार्ड 11 के निवासियों ने हाल ही में लगाए गए एक वॉल के कारण सप्लाई बंद होने की शिकायत करते हुए जलदाय विभाग पर पक्षपात का आरोप लगाया। लोगों का कहना है कि कुछ विशेष व्यक्तियों की शिकायत और राजनीतिक दबाव के चलते विभाग ने जानबूझकर 35 से 40 घरों की सप्लाई रोक दी है। जबकि शिकायत कर्ताओं के घर सप्लाई चालू है। महिलाओं ने बताया कि पिछले छह-सात दिनों सप्लाई पूर्ण रूप से बन्द है। वो एक एक बूंद के लिए तरस रही है। कुछ परिवार रेलवे क्वार्टर्स से पानी ले रहे हैं, पर बाकी लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।लगातार दबाव के बाद एईएन ने एक प्रतिनिधिमंडल को बुलाकर लिखित आश्वासन दिया कि समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।प्रतिनिधि मंडल मे एसएफ़आई के जिला सह सयोंजक विवेक लावा तहसील अध्यक्ष जगदीश रेगर,हीरालाल रेगर,सुभाष जावा अकरम और शौकीन मौजूद रहे तथा इस प्रदर्शन में विवेक लावा, प्रकाश गांधी, जगदीश प्रसाद रेगर, हीरालाल तुनगरिया, सुभाष जावा, अकरम काजी, सुंदरलाल नायक, विकास नायक, विक्की नायक, रतनी देवी, रामप्यारी, तीजा, पूनम, सीमा, सीता नायक, रामी देवी, ममता रानी, संतोष देवी, मेमा देवी, जेठी देवी, कांता, ममता, गीता देवी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!