Advertisement

पेयजल को लेकर त्राहि-त्राहि, प्रशासन मौन बिग्गाबास वार्ड 23 24 में एक सप्ताह से नहीं आई पानी की बूंद, लोग खरीद रहे महँगे दामों में टैंकर का

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो

श्रीडूंगरगढ़। जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के स्थानीय अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते बिग्गाबास में गत एक सप्ताह से पेयजल किल्लत उत्पन्न हो गई है। पेयजल समस्या को लेकर पूर्व पार्षद मूलचंद स्वामी ने बताया कि भयंकर गर्मी के मौसम में शहर का जनमानस पेयजल को लेकर त्रस्त है और उपभोक्ता पानी को लेकर राज आवाज उठा रहे हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन की कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।विभाग के कनिष्ठ अभियंता तो उपभोक्ताओं का फोन उठाने की जहमत नहीं उठाते हैं।आखिर इस प्यासे शहर का धणी धोरी कौन है ? स्वामी ने बताया कि कस्बे के वार्ड संख्या 23 व 24 में गत एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है।यहां गौरवपथ रोड़ की पुरानी पाइप लाइन की जलापूर्ति तो ज्यादातर बिना प्रेशर की रहती है।जिससे वार्डवासियों को आये दिन महंगे भाव में पानी के टैंकर डलवाने पड़ रहे हैं।विभाग द्वारा जलापूर्ति का कार्य किसी ठेकेदार को दे रखा है जो समुचित ध्यान नहीं दे रहा है। जलापूर्ति के लिए विभिन्न क्षेत्रों के लिए ठेकेदार द्वारा लगाए गए लाइन मेन यह कह कर पल्ला झाड़ लेते हैं कि ट्यूबवेल खराब है और पानी की टंकी खाली है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!