सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) बीकानेर द्वारा सोमवार को BTR भवन स्थित एसएफआई कार्यालय में जिला संयोजक मंडल का गठन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद भगत सिंह और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। कार्यक्रम में क्रांतिकारी विचारों के साथ संगठनात्मक मजबूती पर जोर दिया गया।
सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रूप मे एसएफ़आई के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश मोहनपुरिया रहे। मोहनपुरिया ने संगठन की भूमिका, दिशा और आगामी योजना को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए गांव-गांव, स्कूल और कॉलेजों में सक्रियता बढ़ाने की बात कही। मोहनपुरिया ने बताया की महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की गिरती साख के कारण जो छात्र विदेश मे अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए वीजा अप्लाई करते है। तो व उनके वीजा निरस्त कर दिए जाते है। साथ ही 2017 मे एसएफ़आई द्वारा जीते गए फीस बढ़ोतरी के आंदोलन की याद दिलाते हुए 2020 की नई शिक्षा नीति के खिलाफ व छात्र संघ चुनाव बहाल करवाने के लिए संघर्ष तेज करने की बात कही। सम्मेलन में मुख्य वक्ता एसएफ़आई पूर्व प्रदेश सचिव अनिल बारूपाल ने कार्यक्रम में वक्ताओं ने संगठनात्मक एकता, छात्र हितों की रक्षा और सामाजिक मुद्दों पर संघर्ष की दिशा में अपने विचार साझा किए। तथा आगामी 11 से 13 जून को सीकर मे होने जा रहे राज्य सम्मेलन में भागीदारी निभाने का आह्वान किया
सम्मेलन में सर्वसम्मति से नये सयोंजक मंडल का गठन किया गया। जिसमें ओम सिंह भाटी को सयोंजक, विवेक लावा को सह-सयोंजक नियुक्ति किया गया इसी के साथ सयोंजक मंडल में जगदीश प्रसाद रेगर,प्रतीक शर्मा,मघाराम मेघवाल,सौरभ रेगर,रोहित रेगर,गोपी बेनीवाल,मुकेश मेघवाल कमल जाखड़,राजू कूकना,राजेश जाखड़,वीरेंद्र जाटोलिया कृष्ण व अनुराग पोटलिया को शामिल किया गया व वीरेंद्र जाटोलिया को सदस्य नियुक्त किया गया।


















Leave a Reply