सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
🕉️आज का पंचांग-09.06.2025🕉️
✴️ दैनिक ग्रह गोचर राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ सोमवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_________________________________
____आज विशेष_____
कर्ज से छुटकारा पाना हैं तो आज से ही शुरू करें ये 4 गुणकारी कार्य, कर्ज से मिलेगी मुक्ति जानिये हिंदू मान्यताओं में कर्ज मुक्ति के उपाय
_________________________________
___दैनिक पंचांग विवरण____
__________________________________
आज दिनांक………………09.06.2025
कलियुग संवत्………………….5127
विक्रम संवत्………………… 2082
शक संवत्……………………1947
संवत्सर………………… .श्री सिद्धार्थी
अयन……………………….उत्तर
गोल………………………..उत्तर
ऋतु………………………. .ग्रीष्म
मास……………………… ..ज्येष्ठ
पक्ष………………………. .शुक्ल
तिथि….. त्रयोदशी प्रातः 9.37 तक / चतुर्दशी
वार……………………. सोमवार
नक्षत्र.. विशाखा.अपरा. 3.31 तक /अनुराधा
चंद्रराशि…… तुला. प्रातः 8.51 तक / वृश्चिक
योग……….. शिव. अपरा. 1.07 तक / सिद्ध
करण………………. तैत्तिल. प्रातः 9.37 तक
करण……… गर. रात्रि. 10.38 तक / वणिज
_________________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
________________________________
सूर्योदय……………… प्रातः 5.41.42 पर
सूर्यास्त………………सायं. 7.19.59 पर
दिनमान-घं.मि.से……………. 13.38.17
रात्रिमान…………………….10.21.43
चंद्रोदय……………….. 5.49.55 PM पर
चंद्रास्त………………..4.29.07 AM पर
राहुकाल….प्रातः 7.24 से 9.06 तक(अशुभ)
यमघंट..पूर्वा.10.49 से. 12.31 तक(अशुभ)
गुलिक……..अपरा. 2.13 से से 3.55 तक
अभिजित……मध्या.12.04 से 12.58(शुभ)
पंचक……………………..आज नहीं है।
हवन मुहूर्त…………………… आज है।
दिशाशूल…………………… पूर्व दिशा
दोष परिहार…….दूध का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता।
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल- सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है।
_________________________________
भद्रा वास शुभाशुभ विचार
_________________________________
भद्रा मेष,वृष,मिथुन,वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या तुला,धनु,मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ,मीन कर्क,सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
________________________________
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट
________________________________
लग्न …….वृषभ 23°50′ मृगशीर्षा 1 वे
सूर्य …….वृषभ 24°14′ मृगशीर्षा 1 वे
चन्द्र ……..तुला 28°27′ विशाखा 3 ते
बुध ^ …. मिथुन 5°55′ मृगशीर्षा 4 की
शुक्र ………..मेष 8°37′ अश्विनी 3 चो
मंगल ………….सिंह 1°11′ मघा 1 मा
बृहस्पति.. मिथुन 5°35′ मृगशीर्षा 4 की
शनि …..मीन 6°51′ उत्तरभाद्रपद 2 थ
राहू * . कुम्भ 28°57′ पूर्व भाद्रपद 3 दा
केतु * सिंह 28°57′ उत्तर फाल्गुनी 1 टे
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
वृषभ …………….05:42 – 06:08
मिथुन ……………06:08 – 08:22
कर्क ……………..08:22 – 10:40
सिंह ……………..10:40 – 12:54
कन्या …………….12:54 – 15:06
तुला ……………..15:06 – 17:23
वृश्चिक ………… .17:23 – 19:40
धनु ………………19:40 – 21:45
मकर …………….21:45 – 23:30
कुम्भ ………….. 23:30 – 25:00*
मीन …………. .25:00* – 26:29*
मेष …………… 26:29* – 28:07*
वृषभ ………… .28:07* – 29:42*
==========================
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
अमृत…………….प्रातः 5.42 से 7.24 तक
शुभ…………….प्रातः 9.06 से 10.49 तक
चंचल…………. अपरा. 2.13 से 3.55 तक
लाभ……………अपरा. 3.55 से 5.38 तक
अमृत…………….सायं. 5.38 से 7.20 तक
________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
चंचल…….. सायं-रात्रि. 7.20 से 8.38 तक
लाभ……रात्रि. 11.13 से 12.31 AM तक
शुभ…..रात्रि. 1.49 AM से 3.06 AM तक
अमृत…रात्रि. 3.06 AM से 4.24 AM तक
चंचल…रात्रि. 4.24 AM से 5.42 AM तक
_________________________________
_________________________________
(विशेष – 4 शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9—-12—13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—12—-30
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती,अश्विनी,अश्लेषा,मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये।
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________
08.51 AM तक—-विशाखा—-3——ते
—राशि तुला – पाया ताम्र–
________________________________
03.31 PM तक—-विशाखा—-4——तो
10.10 PM तक—-अनुराधा—-1——ना
04.48 AM तक—-अनुराधा—-2——नी
उपरांत रात्रि तक—-अनुराधा—-3——-नू
___राशि वृश्चिक – पाया ताम्र__
________________________________
_____आज का दिन____
_______________________________
व्रत विशेष…………………… नहीं है।
अन्य व्रत……………. वट सावित्री व्रत जारी
पर्व विशेष…………………….नहीं है।
दिन विशेष……………… राष्ट्रीय रोज दिवस
दिन विशेष…….. राष्ट्रीय डोनाल्ड डक दिवस
पंचक…………………….आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)……………….आज नहीं है।
खगोलीय……आर्द्रायां बुध अपरा. 2.56 पर
सर्वा.सि.योग…..अपरा. 3.31 से रात्रि पर्यंत
अमृ.सि.योग……………..आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग…. अपरा. 3.31 से रात्रि पर्यंत
_______________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
________________________________
आज दिनांक………. …….10.06.2025
तिथि………. ज्येष्ठ शुक्ला चतुर्दशी मंगलवार
व्रत विशेष…………………. पूर्णिमा
अन्य व्रत…………… वट सावित्री व्रत पूर्णता
पर्व विशेष………………….. नहीं है।
दिन विशेष…………. राष्ट्रीय बाल पेन दिवस
पंचक…………………..आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)..पूर्वा.11.36 से रात्रि.4.28*तक
खगोलीय……………….. आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग………….. आज नहीं है।
अमृ.सि.योग…………….. आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग…….. उदयात् सायं. 6.02 तक
________________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥
________________________________
कर्ज से छुटकारा पाना हैं तो आज से ही शुरू करें ये 4 गुणकारी कार्य,कर्ज से मिलेगी मुक्ति जानिये हिंदू मान्यताओं में कर्ज मुक्ति के उपाय
कर्ज कई कारणों से लिया जाता है। कर्ज लेना कोई नहीं चाहता है लेकिन कुछ कारणों से लोग कर्ज को लेते हैं जैसे घर बनाने के लिए पढ़ाई के लिए कर्ज, शादी विवाह के लिए कर्ज, बाइक लोन, कार लोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए लोन लेते है इसके आलावा रोजमर्रा की जिंदगी मैं आय से अधिक खर्चों के कारण भी लोग ना चाहते हुए भी कर्ज को लेते हैं। और कई बार कुंडली में ग्रहों की दिशा बदलने के कारण व्यक्ति के जिंदगी में आर्थिक हालात बिगड़ जाती है, जिसके कारण कर्ज लेना पड़ता है।
आज के समय में कर्ज को लेना आसन है,लेकिन उसी कर्ज को चुकाने में ना जाने कितने दिन कितने महीने और कितने साल लग जाता हैं। फिर भी कर्ज जल्दी चूक नहीं पाता है। यदि आप भी कर्ज के बोझ से परेशान हैं। और छुटकारा पाना चाहते हैं कर्ज से तो आज हम आपको 4 उपायों के बारे में बताने जा रहें है। इस उपायों को जरूर करें। इन उपाय को करने से बड़ा से बड़ा कर्जा आसनी से उतर जाएगा।
आटे और गुड़ से करें कर्ज मुक्ति के उपाय
आटे गुड़ का उपाय: कर्ज के बोझ से छुटकारा पाने के लिए गुरुवार के दिन अच्छे से नहा धोकर सवा किलो आटे में सवा किलो गुड़ को अच्छे से मिलाकर उसकी रोड रोटियां बना लें रोटियां बनाने के बाद इसे गाय माता को खिला दें इसी प्रकार लगातार तीन गुरुवार को करने से कर्ज के बोझ से जल्दी छुटकारा मिल सकता है।
माता लक्ष्मी की पूजा करें
माता लक्ष्मी धन वैभव की देवी है। मां लक्ष्मी की पूजा हर व्यक्ति करता है. जिससे मां लक्ष्मी के की कृपा हमेशा बनी रहती है। कर्ज से परेशान हैं और कर्ज मुक्ति चाहते हैं. तो मां लक्ष्मी की पूजा करें. और घी का दीपक जलाएं ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। और बहुत जल्द कर्ज से मुक्ति मिलती है।
काले कुते को रोटी खिलाएं
सरसों के तेल से चुपड़ी रोटी शनिवार के दिन किसी काले कुत्ते को अवश्य खिलाएं ऐसा करने से राहु केतु एवं शनि ग्रह का प्रकोप में कमी आती है। काले रंग का कुत्ते का यह उपाय काफी अच्छा माना जाता है। काले कूते को शनिवार को रोटी खिलाने से कर्ज के बोझ से जल्दी मुक्ति मिलती है।
फिटकिरी से कर्ज मुक्ति के उपाय
मान्यता यह भी है. कि फिटकिरी के टुकड़े से भी कर्ज दोष को दूर किया जा सकता है। फिटकरी के टुकड़े को किसी कपड़े में बांधकर किसी पीपल वृक्ष के नीचे पत्थर से दबा दें यह उपाय भी कर्ज मुक्ति से जल्दी निजात दिलाता है। इस उपाय को मंगलवार के जगह बुधवार को करना चाहिए. यह उपाय को करने से जल्दी कर्ज मुक्त हो सकते है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से 4 कर्ज मुक्ति के बारे में विस्तार से हमने बताया है। अगर आप इन उपायों को करते है. तो जल्द ही कर्ज से आराम देखने को मिलेगाअगर आपको अच्छा लगा तो हमें कॉमेंट में जरूर बताएं हम ऐसे ही जानकारी लेकर आते रहते है धन्यवाद।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आप तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। अपने बच्चों को अपने उदार बर्ताव का बेजा फ़ायदा न उठाने दें। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही। इस राशि के युवाओं की आज अपने जीवन में प्रेम की कमी महसूस होगी।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज कुछ ऐसी घटनाएँ आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, जिन्हें टालना संभव न हो। लेकिन आप ख़ुद को शांत बनाए रखें और हालात से निपटने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया न करें। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच की। दिन की शुरुआत से अन्त तक आप ख़ुद को ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। नए क़रार फ़ायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुँचाएंगे। निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियाँ आएंगी- ख़ास तौर पर अगर आप कूटनीतिक तरीक़े से चीज़ों को नहीं इस्तेमाल करेंगे तो। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। भले ही छोटी-मोटी बाधाओं का सामना करना पड़े, लेकिन कुल मिलाकर यह दिन कई उपलब्धियाँ दे सकता है। उन सहकर्मियों का ख़ास ध्यान रखें, जो उम्मीद के मुताबिक़ चीज़ न मिलने पर जल्दी ही बुरा मान जाते हैं। अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग आप अपने हिसाब से नहीं कर पाएंगे। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी संभव है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच की। रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आपकी सेहत को देखभाल की ख़ास ज़रूरत है। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आप अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें। एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएँ और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें। आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे। इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों को न भूलें। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे। अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं। साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज घर और दफ़्तर में कुछ दबाव आपको ग़ुस्सैल बना सकता है। व्यापाार में लाभ आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। आपके और आपके जीवन साथी के बीच विश्वास की कमी रह सकती है। जिससे आज वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आप लाभ लेने के लिए बड़ों को अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। बिना किसी की मदद के भी आप धन कमा पाने में सक्षम हो सकते हैं बस आपको खुद पर विश्वास करने की जरुरत है। घर में साफ़-सफ़ाई की ज़रूरत तुरंत है। हमेशा की तरह इस काम को अगली बार के लिए न टालें और कमर कस कर जुट जाएँ। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज किसी दोस्त की ज्योतिषीय सलाह आपकी सेहत के लिए काफ़ी उपयोगी रहेगी। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का आनंद लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। अचानक हुई कोई मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना संभव है। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। आज आपको और आपके जीवनसाथी को साथ रहने के लिए पर्याप्त समय मिल सकता है।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज असुरक्षा/ दुविधा के चलते आप असमंजस में फँस सकते हैं। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। यह परिवार में दबदबा बनाए रखने की अपनी आदतों को छोड़ने का वक़्त है। ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें। आपका बदला हुआ बर्ताव उनके लिए ख़ुशी का सबब साबित होगा। आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे। कड़ी मेहनत और पर्याप्त कोशिश अच्छा फल देगी। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होगा।
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
___________________


















Leave a Reply