सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ
तुलसी मेडिकल एवं रिसर्च सेंटर अस्पताल में रविवार को दिवंगत संतोष देवी सिंघी की स्मृति में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में 353 रोगियों ने लाभ लिया।
शिविर में सुबह से ही श्रीडूंगरगढ़ सहित आस पास के गांवों से भी बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल पहुंचे व डॉक्टरों से परामर्श लिया। शिविर में निरीक्षण शिविर में निरीक्षण हेतु संस्था के मंत्री धर्मचंद धाड़ेवा व रिद्धकरण लूनिया, मदनलाल जोशी पहुंचे। संस्था के मंत्री धाड़ेवा ने रोगियों से कुशलक्षेम पूछी। धाड़ेवा ने कहा तुलसी सेवा संस्थान का उद्देश्य बेहतर व सस्ती चिकित्सा सेवा देने का है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सेवा शिविरों का नियमित आयोजन किए जाने की बात कही, जिससे मरीज लाभान्वित हो सकें समाजसेवी रिद्धकरण लुनिया मदनलाल जोशी ने संस्था के इस नेक कार्य की प्रशंसा की शिविर में डॉ अंकित स्वामी, डॉ प्रीति अग्रवाल, डॉ राजकुमार सुथार, डॉ अमीत सेठिया, डॉ गौरव सिंघल, डॉ प्रवीण गुप्ता ने अपनी सेवाएं दी। प्रशासक सूर्यप्रकाश गांधी ने दानदाता परिवार के मूलचंद सिंघी श्रीडूंगरगढ़, कोलकाता का विशेष आभार जताते हुए शिविर सहयोगी सभी कर्मचारियों व डॉ टीम का आभार जताया ।























Leave a Reply