सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
220 केवी जीएसएस बादनूं में कल सुबह जरूरी रखरखाव कार्य किया जाएगा। विभाग से मिली सूचना के अनुसार 220 बादनूं पर सोमवार सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक जरूरी रखरखाव का कार्य किया जाएगा। जिसके चलते इससे निकलने वाले सभी 33 केवी फीडर के घरेलू व कृषि सभी उपभोक्तओं की आपूर्ति बाधित होगी। इससे निकलने वाले बादनू फर्स्ट,बादनूं सेकेंड,सहित लिखमीसर सांवतसर बिदासरिया,कुचोर अगुनी 33 केवी से जुडे सभी उपभोक्ताओं को कटौती से परेशानी होगी। विभाग ने इन गांवो के ग्रामीणों से अपील की हैं वे समय से पहले अपना कार्य व उचित प्रबंध कर लेवे जिससे लोग कल सुबह होने वाली इस कटौती से परेशानी झेलनी ना पड़े।


















Leave a Reply