सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
1.लखासर टोल के पास सड़क हादसाः गाय से टकराई बाइक, दो युवक गंभीर घायल, बीकानेर रैफर
रविवार रात लखासर टोल नाके के पास हाइवे पर सामने से अचानक गाय आजाने से मोटरसाइकिल गाय से टकरा गई जिससे मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टोल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को टोल एंबुलेंस से उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया। युवकों की पहचान लखासर निवासी हुकमाराम पुत्र ईश्वरराम व चुनाराम पुत्र बीरमाराम के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बताई गई है। दोनों को सिर में गंभीर चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया। ड्यूटी पर मौजूद डॉ. गौरव व उनकी टीम ने घायलों को प्राथमिक उपचार किया।
2.नई टैक्सी की खुशियां रास्ते मे बदली मातम में: हादसे में बेटे की मौत पिता घायल
खुशियों की नई शुरुआत पर मातम छा गया जब बीकानेर से खरीदी नई टैक्सी के साथ लौट रहे पिता-पुत्र एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए हादसा छह जून को झंझेऊ व जोधासर के बीच हुआ। इस संबंध में श्रीडूंगरगढ़ वार्ड नंबर 16 निवासी करामत अली ने सेरूणा पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। रिपोर्ट में बताया कि छह जून को वह और उसका लड़का मोहम्मद आरिमान (17) बीकानेर से टैक्सी खरीदकर श्रीडूंगरगढ़ आ रहे थे झँझेऊ व जोधासर के बीच अचानक पशु आने से टैक्सी अनियंत्रित होकर पलटा मार गई। जिससे मोहम्मद आरिमान को चोट लगी। जिसे पीबीएम अस्पताल लेकर आये, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
3. जमीन विवाद में भाई ने फोड़ दिया भाई का सिर बाप-बेटे सहित पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज।
गांव बेनीसर में पारिवारिक ज़मीन विवाद इतना गहरा गया कि अपने ही मारपीट पर उतारू हो गए गांव निवासी श्रवणराम पुत्र बाबूलाल प्रजापत ने अपने ही भाई बीरबलराम, भतीजे अशोक सहित पूर्णाराम, गणेशाराम और सांवरमल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। श्रवणराम का आरोप है कि 5 जून को जब वह अपने बाड़े की ओर जा रहा था, तब बीरबलराम और अशोक ने रास्ते में कुल्हाड़ी और लाठी से हमला किया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और टांके लगाने पड़े। इसके अगले दिन 6 जून को जब वह अपनी बोलेरो से बेनीसर स्टैंड जा रहा था,तब रास्ते में पूर्णाराम गणेशाराम और सांवरमल ने उसकी गाड़ी पर पथराव किया और गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस से अपने बाड़े और खेत की सुरक्षा की मांग की है। मामला हैड कांस्टेबल भगवानाराम को सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले बीरबलराम ने भी श्रवणराम के खिलाफ थाने मे मामला दर्ज करवाया था।


















Leave a Reply