Advertisement

राजकीय स्कूलों में जुलाई से नेत्र परीक्षण शिविर, जरूरतमंद छात्रों और ड्राइवरों को मिलेंगे निःशुल्क चश्मे

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी

प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की आंखों की रोशनी सुधारने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है। आगामी जुलाई माह में राज्यभर के सभी सरकारी स्कूलों में नेत्र परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर शाला स्वास्थ्य परीक्षण अभियान के तहत संचालित होंगे। यह निर्णय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय स्थित प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (PMU) की समीक्षा बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता शासन सचिव, स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल ने की। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में विद्यार्थियों के साथ-साथ स्कूल वाहनों के चालकों की भी आंखों की जांच निःशुल्क की जाएगी। जांच के उपरांत जिन्हें आवश्यकता होगी, उन्हें निःशुल्क चश्मे भी वितरित किए जाएंगे।  बैठक में मिड-डे मील से जुड़ा डेटा शीघ्र शाला दर्पण पोर्टल पर अपडेट करने, नामांकन प्रक्रिया की दैनिक मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने और ड्रॉपआउट रोकने हेतु विद्या समीक्षा केंद्र (VSK) से डेटा लिंक करने के निर्देश दिए गए। स्टूडेंट अटेंडेंस ऐप के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी विशेष जोर दिया गया। साथ ही कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को समय पर टेक्स्ट बुक्स और वर्कबुक्स वितरण करने के निर्देश जारी किए गए। बैठक में राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अनुपमा जोरवाल, माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट, संयुक्त शासन सचिव मनीष गोयल, PMU टीम के सदस्य सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!