सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
🕉️आज का पंचांग-06.06.2025🕉️
✴️ दैनिक ग्रह गोचर राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ शुक्रवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_________________________________
_____आज विशेष____
निर्जला एकादशी व्रत आज जानिये इस व्रत का महत्व नियम दान मुहूर्त समापन पारण विधि
_________________________________
____दैनिक पंचांग विवरण____
__________________________________
आज दिनांक…………………06.06.2025
कलियुग संवत्…………………..5127
विक्रम संवत्……………………. 2082
शक संवत्…………………… 1947
संवत्सर…………………. .श्री सिद्धार्थी
अयन………………………उत्तर
गोल……………………… उत्तर
ऋतु……………………… ग्रीष्म
मास…………………….. ज्येष्ठ
पक्ष………………………. शुक्ल
तिथि…एकादशी. रात्रि. 4.49* तक / द्वादशी
वार………………………. शुक्रवार
नक्षत्र………… हस्त. प्रातः 6.34 तक / चित्रा
चंद्रराशि……..कन्या. रात्रि. 8.07 तक / तुला
योग.. व्यतिपात्. प्रातः 10.12 तक / वरीयान
करण……………. वणिज. अपरा. 3.32 तक
करण…..विष्टि(भद्रा) रात्रि. 4.49* तक / बव
_________________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
________________________________
सूर्योदय……………… प्रातः 5.41.46 पर
सूर्यास्त……………….सायं. 7.18.48 पर
दिनमान-घं.मि.से…………… 13.37.01
रात्रिमान………………….10.22.55
चंद्रोदय……………… 3.08.40 PM पर
चंद्रास्त………….. ..2.41.44 AM पर
राहुकाल.पूर्वा.10.48 से 12.30 तक(अशुभ)
यमघंट…अपरा. 3.55 से. 4.37 तक(अशुभ)
गुलिक………..प्रातः 7.24 से से 9.06 तक
अभिजित……मध्या.12.03 से 12.58(शुभ)
पंचक…………………… आज नहीं है।
हवन मुहूर्त…………………आज नहीं है।
दिशाशूल………………… पश्चिम दिशा
दोष परिहार…….. जौ का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता।
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल- सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है।
_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष,वृष,मिथुन,वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या तुला,धनु,मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ,मीन कर्क,सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
________________________________
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट
________________________________
लग्न ………. वृषभ 20°56′ रोहिणी 4 वु
सूर्य …………वृषभ 21°21′ रोहिणी 4 वु
चन्द्र …………..कन्या 22°55′ हस्त 4 ठ
बुध ^ ….. वृषभ 29°42′ मृगशीर्षा 2 वो
शुक्र …………..मेष 5°37′ अश्विनी 2 चे
मंगल …….कर्क 29°33′ आश्लेषा 4 डो
बृहस्पति …मिथुन 4°55′ मृगशीर्षा 4 की
शनि …….मीन 6°40′ उत्तरभाद्रपद 2 थ
राहू * ……कुम्भ 29°6′ पूर्वभाद्रपदू 3 दा
केतु * …सिंह 29°6′ उत्तर फाल्गुनी 1 टे
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
वृषभ …………… .05:42 – 06:20
मिथुन …………….06:20 – 08:34
कर्क ………………08:34 – 10:51
सिंह ………………10:51 – 13:06
कन्या …………….13:06 – 15:18
तुला …………… . 15:18 – 17:35
वृश्चिक…………. . 17:35 – 19:52
धनु ……………… 19:52 – 21:56
मकर ……………. 21:56 – 23:41
कुम्भ …………… 23:41 – 25:12*
मीन …………… 25:12* – 26:40*
मेष ……………. 26:40* – 28:19*
वृषभ ………….. 28:19* – 29:42*
==========================
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
चंचल……………प्रातः 5.42 से 7.24 तक
लाभ…………….प्रातः 7.24 से 9.06 तक
अमृत………….प्रातः 9.06 से 10.48 तक
शुभ………….अपरा. 12.30 से 2.12 तक
चंचल……………सायं. 5.37 से 7.19 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
लाभ……… रात्रि. 9.55 से 11.12 तक
शुभ… रात्रि.12.30 AM से 1.48 AM तक
अमृत.. रात्रि. 1.48 AM से 3.06 AM तक
चंचल…रात्रि. 3.06 AM से 4.34 AM तक
_________________________________
(विशेष – 4 शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9—–12–13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—30
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती,अश्विनी,अश्लेषा,मघा,ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________
06.34 AM तक—हस्त——4——-ठ
01.19 PM तक—चित्रा——1——पे
08.07 PM तक—चित्रा——2—–पो
__राशि कन्या – पाया रजत्__
________________________________
02.52 AM तक—चित्रा——3——रा
उपरांत रात्रि तक—चित्रा——4——री
_राशि तुला – पाया रजत_
________________________________
______आज का दिन_____
_______________________________
तिथि……….. ज्येष्ठ शुक्ला एकादशी शुक्रवार
व्रत विशेष….निर्जला एकादशी (स्मार्त्त-वैष्णव)
अन्य व्रत……………………..नहीं है।
पर्व विशेष………………….. नहीं है।
दिन विशेष………………विश्व कीट दिवस
पंचक…………………….आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)……………… आज नहीं है।
खगोलीय………….मिथुने बुध प्रातः 9.26 पर
खगोलीय.. मघायां सिंहे भौम.रात्रि. 2.08* पर
सर्वा.सि.योग…………….. आज नहीं है।
अमृ.सि.योग……………… आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग………… . प्रातः 6.34 तक
_______________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
________________________________
आज दिनांक…………….7.06.2025
तिथि…………. ज्येष्ठ शुक्ला द्वादशी शनिवार
व्रत विशेष……….निर्जला एकादशी (निंबार्क)
अन्य व्रत………………… नहीं है।
पर्व विशेष…………………नहीं है।
दिन विशेष………… विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस
पंचक…………………. आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)……………..आज नहीं है।
खगोलीय……………… आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग.प्रातः9.40 से रात्रि. 5.49* तक
अमृ.सि.योग……………. आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग……………. आज नहीं है।
________________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥
________________________________
2 दिन रखा जाएगा निर्जला एकादशी का व्रत,उपवास स्मार्त्त और वैष्णव मत वाले 6 जून और निंबार्क मत वाले 7 जून को करेंगे। जानिए तिथि,मुहूर्त और महत्व इस एकादशी व्रत का जो भीम एकादशी के नाम से भी जाना जाता है साल भर में आने वाली एकादशी में निर्जला एकादशी भी बहुत महत्वपूर्ण होती है. इस बार की निर्जला एकादशी बहुत विशेष मानी जा रही है,जानिए इसकी सही तिथि और मुहूर्त
2 दिन रखा जाएगा निर्जला एकादशी का व्रत, उपवास,जानिए तिथि और मुहूर्त
निर्जला एकादशी हिंदू धर्म में विशेष स्थान रखती है इसे साल की सबसे कठिन और पुण्यदायी एकादशी भी माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस एकादशी को करने से व्यक्ति को वर्ष भर की 24 एकादशियों का पुण्य फल प्राप्त होता है। इस वर्ष 2025 में,निर्जला एकादशी का व्रत दो दिन मनाया जाएगा पहले दिन स्मार्त वैष्णव निर्जला एकादशी का व्रत होगा और दूसरे दिन निंबार्क निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाएगा चलिए जानते हैं इस व्रत की तिथि,विधि और जरूरी नियम।
निर्जला एकादशी 2025 की तिथि और समय
दृक पंचांग के अनुसार, निर्जला एकादशी की तिथि 6 जून 2025 को सुबह 2:15 बजे से शुरू होकर 7 जून 2025 को सुबह 4:47 बजे समाप्त होगी. हरि वासर का समापन 7 जून को सुबह 11:25 बजे होगा
_______________________________________
स्मार्त वैष्णव निर्जला एकादशी व्रत: 6 जून 2025, शुक्रवार
निंबार्क निर्जला एकादशी व्रत: 7 जून 2025, शनिवार
आधार – श्री धर पंचांग किशन के अनुसार
_______________________________________
इस दिन व्रत करने वाले गृहस्थों के लिए यह व्रत 32 घंटे 21 मिनट तक रहेगा व्रत सूर्योदय से शुरू होगा और पारण के समय तक चल सकता है।
निर्जला एकादशी व्रत के नियम और विधि
निर्जला एकादशी का व्रत कठिन माना जाता है क्योंकि इसमें जल और भोजन का पूरी तरह त्याग किया जाता है इस दिन व्रती को भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए और व्रत का पालन संयम और नियम से करना चाहिए।
इस दिन क्या करें..?
सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और पवित्र वस्त्र धारण करें
भगवान विष्णु का ध्यान करें और व्रत का संकल्प लें।
पूरे दिन बिना जल और अन्न के रहें
हरि नाम का जाप करें और विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
जरूरतमंदों को दान अवश्य करना चाहिए
निर्जला एकादशी व्रत के पारण का समय हरि वासर के समापन के बाद माना जाता है।
स्मार्त वैष्णव व्रत पारण: 7 जून 2025, दोपहर 1:44 बजे से 4:31 बजे तक
निंबार्क व्रत पारण: 8 जून 2025, सुबह 5:23 बजे से 7:17 बजे तक
निर्जला एकादशी व्रत का महत्व
निर्जला एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति के सारे पाप नष्ट होते हैं,माना जाता है कि भीमसेन ने इस व्रत का पालन किया था, क्योंकि वो अन्य एकादशियों का पालन नहीं कर पाते थे इसलिए इसे भीमसेनी एकादशी भी कहा जाता है।
इस व्रत के प्रभाव से व्यक्ति को मृत्यु के बाद विष्णु लोक की प्राप्ति होती है,इसके अलावा,यह व्रत मानसिक और शारीरिक शुद्धि के लिए भी लाभकारी माना गया है
निर्जला एकादशी व्रत के लाभ
1- सभी एकादशियों का पुण्य: इस एकादशी के व्रत से वर्षभर की सभी एकादशियों के व्रत के समान पुण्य फल प्राप्त होता है।
2 – पापों का नाश: इस दिन भगवान विष्णु की आराधना करने से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं।
3 – मोक्ष की प्राप्ति: निर्जला एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति को विष्णु लोक में स्थान मिलता है।
4 – शारीरिक और मानसिक शुद्धि: यह व्रत मन को शुद्ध करने और संयम रखने की प्रेरणा देता है।
5 – दान का महत्व: इस दिन जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र और जल का दान करने से भी पुण्य लाभ मिलता है।
निर्जला एकादशी व्रत कथा
इस व्रत की कथा महाभारत के भीम से जुड़ी है, इसलिए इसे भीमसेनी एकादशी भी कहा जाता है। भीम खाने-पीने के शौकीन थे और एकादशी व्रत का पालन नहीं कर पाते थे, जिससे उन्हें चिंता हुई कि वे भगवान विष्णु की नाराजगी का कारण बन सकते हैं। उन्होंने ऋषि वेदव्यास से सलाह ली, जिन्होंने उन्हें केवल ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला व्रत रखने की सलाह दी। यह व्रत इतना कठिन था कि भीम को इसे रखने के लिए विशेष प्रयास करना पड़ा। तब से यह व्रत हर साल हजारों श्रद्धालु रखते हैं।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। घर के जरुरी सामान पर धन खर्च करके आपको आर्थिक परेशानी तो आज जरुर होगी लेकिन इससे आप भविष्य की कई परेशानियों से बच जाएंगे। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का उपयोग कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। किसी भी ख़र्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी बुराइयों से बचाएगा। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़त ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका संगी गदगद हो जाएगा। वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया है।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज गाड़ी चलाते समय सावधान रहें, ख़ास तौर पर मोड़ पर। नहीं तो किसी और की ग़लती का ख़ामियाज़ा आपको भुगतना पड़ सकता है। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आपका जीवनसाथी अपने दोस्तों में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो सकता है, जिसके चलते आपके उदास होने की संभावना है।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आप ख़ुद अपना इलाज करने से बचें, क्योंकि दवाई पर आपकी निर्भरता बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से कारोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा। आप अपने जीवनसाथी के प्यार को करीब से महसूस कर सकते हैं।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आप अच्छी सेहत के चलते किसी खेल कूद की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। भावनात्मक तौर पर ख़तरा उठाना आपके पक्ष में जाएगा। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। प्रतिस्पर्धा में बढ़त के लिए व्यवसायियों को नई योजनाओं और रणनीतियों पर काम करने की ज़रूरत है। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी से दूर नहीं हो सकेंगे।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज लोगों से साथ बात करने और समारोहों में भागीदारी करने का डर आपके घबराहट की वजह बन सकता है। इस परेशानी से बचने के लिए अपने आत्मविश्वास में वृद्धि करें। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। एक-दूसरे का नज़रिया समझकर व्यक्तिगत समस्याएँ सुलझाएँ। इसे औरों के सामने न लाएँ, नहीं तो बदनामी हो सकती है। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे अच्छी दवा है। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज के दिन आपको ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। आज ऑफिस में आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। आपका कोई खास ही आज आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। जिसकी वजह से आप दिनभर परेशान रह सकते हैं। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का कारण बन सकती है। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को प्राथमिकता दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। प्यार का भरपूर लाभ मिल सकता है। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। संभव है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। ग़ैर-ज़रूरी चीज़ों पर रुपये ख़र्च कर आप अपने जीवन-साथी को नाराज़ कर सकते हैं। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। हालाँकि वरिष्ठों से कुछ विरोध के स्वर सुनाई देंगे- लेकिन फिर भी आपको दिमाग़ ठण्डा रखने की ज़रूरत है। आपका साथी आपको पर्याप्त समय नहीं देता यह शिकायत आज आप खुलकर उनके सामने कर सकते हैं। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार को महसूस कर सकते हैं।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज के दिन बहुत ज़्यादा रोमांच और दीवानगी की ऊँचाई आपके तंत्रिका-तंत्र को नुक़सान पहुँचा सकती है। इन दिक़्क़तों से बचने के लिए अपने जज़्बात क़ाबू में रखें। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। कुछ समय आप अपने शौक़ और अपने परिवार वालों की मदद में भी ख़र्च कर सकते हैं। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। चंंद्रमा की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आज आपके पास काफी खाली वक्त होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप वो काम नहीं कर पाएंगे जो आपको करना था।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज आपको अपनी सेहत को लेकर ज़्यादा देखभाल की ज़रूरत है। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आप मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे सही इलाज है। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। दफ़्तर में हुए बदलावों से आपको आख़िरकार लाभ ही मिलेगा। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। शादी के बाद वैवाहिक जीवन में प्यार सुनने में मुश्किल ज़रूर लगता है, लेकिन आप आज महसूस करेंगे कि यह मुमकिन है।
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
__________________


















Leave a Reply