Advertisement

राजकीय अंग्रेजी स्कूल ने रचा इतिहास 48 में से 48 विद्यार्थी हुए प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण, विद्यार्थियों का किया सम्मान देखें फ़ोटो सहित खबर

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

श्रीडूंगरगढ़ के हनुमान धोरा स्थित श्री कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) ने इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा 2025 में इतिहास रच दिया। विद्यालय के पहले बैच के सभी 48 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की इसके उपलक्ष्य में सभी विद्यार्थियों का स्कूल और अतिथियों द्वारा बुधवार को भव्य सम्मान समारोह आयोजन किया गया।

8 छात्र 90% के पार, 32 ने हासिल किए 75% से अधिक अंक

जब परीक्षा परिणाम जारी हुआ तक कस्बे में सभी को हैरान कर के रख दिया की विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई विद्यालय के पंजीकृत 48 के 48 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। जिसमें से 8 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक एवं 32 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। उस समय विद्यालय परिवार के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जहां वर्तमान में निजी संस्थाओं का बोलबाला रहता है उसमें लगन, मेहनत, कर्त्तव्यनिष्ठा से ओतप्रोत राजकीय विद्यालय ने साबित कर दिया की हम भी किसी से कम नहीं है। इस उत्कृष्ठ परिणाम के पश्चात विद्यालय परिवार द्वारा विद्यार्थियों के उत्साहवर्द्धन हेतु बुधवार को सभी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी 48 विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में दिखा उत्साह ये हुए शामिल

इस अवसर पर विद्यालय परिवार से जुड़े एसडीएमसी सदस्य श्री बजरंग लाल भांगू,एडवोकेट मनोज कुमार नाई,प्रदीप सिखवाल समाज सेवी मोहनलाल सिंघी बजरंगलाल सोमानी शिक्षा विभाग से कार्यवाहक सीबीईओ ईश्वरराम गरूवा,पवन कुमार शर्मा प्राचार्य एवं अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

भामाशाहो ने दी बधाई इंडोर स्टेडियम का निर्माण जल्द शुरू होगा,उत्कृष्ठ परिणाम विद्यालय के शिक्षक,विद्यार्थियों की लगन,मेहनत परिणाम

समाज सेवी मोहनलाल सिंघी एवं बंजरंग सोमानी ने सभी विद्यार्थियों के उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम पर विद्यालय परिवार एवं सभी विद्यार्थियों को बधाई दी एवं जल्द ही विद्यालय में इण्डोर स्टेडियम का कार्य चालू करवाने के लिए सरकार से वार्तालाप कर आगामी कार्यवाही हेतु बताया। एडवोकेट मनोज कुमार नाई ने विद्यालय परिवार के इस अनुपम उत्सव में अपनी कविता पाठ से समा बांधा एवं विद्यालय संस्था प्रधान को गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रदीप सिखवाल द्वारा विद्यालय के उत्कृष्ठ परिणाम पर विद्यालय के शिक्षक,विद्यार्थियों की लगन, मेहनत एवं कर्तव्यनिष्ठा का परिणाम बताया। कार्यवाहक सीबीईओ श्री ईश्वर गरूवा एवं प्राचार्य श्री पवन कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को इसी लगन से निरन्तर मेहनत करते रहने संबंधी विचार व्यक्त किये।

छात्रा गार्गी गुर्जर ने अपनी उपलब्धि का श्रेय दिया विद्यालय परिवार को

विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा गार्गी गुर्जर ने अपनी उपलब्धि को हासिल करने में विद्यालय के सभी स्टॉफ की लगन, मेहनत का बारे में बताया। संस्था प्रधान श्रीमती विमला गुर्जर ने पधारे हुए समस्त आगन्तुकों को धन्यवाद प्रेषित किया एवं सभी विद्यार्थियों को भविष्य में इसी प्रकार लगातार मेहनत कर उच्च मुकाम हासिल करने के संबंध में भावनाएं व्यक्त की

ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 15 जून तक आवेदन

वरिष्ठ अध्यापक रमेश शर्मा ने जानकारी दी कि विद्यालय में कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, जो 15 जून तक चलेगी। उन्होंने अधिक से अधिक अभिभावकों से आवेदन करवाने की अपील की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!