Advertisement

दांतों के दर्द ने मुश्किल कर दिया है खाना-पीना, तो जल्द आराम दिलाएंगे दादी मां के 5 घरेलू नुस्खे

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी

दांत का दर्द एक आम समस्या है जो कई लोगों के लिए परेशानी की वजह बन जाता है। इसकी वजह से न सिर्फ बोलना बल्कि खाना-पीना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में पेनकिलर्स कुछ समय के लिए भी आराम पहुंचाती है। इसलिए आप कुछ आसान से घरेलू उपायों की मदद से दांत के दर्द से राहत पा सकते हैं।

HighLights

1.दांत का दर्द एक आम समस्या है।

2.इसकी वजह से खाना-पीना तक मुश्किल हो जाता है।

3.ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे आपकी आराम दिला सकते हैं।

इन दिनों हमारी लाइफस्टाइल काफी बदल चुकी है। खानपान से पहले रहन-सहन तक, सभी का असर हमारी सेहत पर देखने को मिलता है। फिजिकल और मेंटल हेल्थ के साथ-साथ आजकल हमारी ओरल हेल्थ भी खराब होने लगी है। ओरल हेल्थ का हमारी सेहत पर गहरा असर पड़ता है। हालांकि, कई बार कुछ वजहों से दांतों और मसूड़ों से जुड़ी समस्याएं हमारी से परेशानी की वजह बन जाती हैं।

दांतों में दर्द  इन्हीं समस्याओं में से एक है, जो कई वजहों से परेशानी का कारण बनते हैं। इसकी वजह से कई बार खाना-पीना और बोलना तक मुश्किल हो जाता है। ऐसे में इस दर्द से राहत पाने के लिए कई बार लोग पेनकिलर्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, पेनकिलर्स कुछ समय के लिए ही आराम देती है और इसका ज्यादा इस्तेमाल सेहत को नुकसाम भी पहुंचाता है। इसलिए आप दादी-नानी के बताए कुछ आसान से नुस्खों  की मदद से भी दांत दर्द से राहत जा सकते हैं।

लहसुन का करें इस्तेमाल

खाने का स्वाद बढ़ाने वाले लहसुन के इस्तेमाल से आप दांत दर्द से राहत पाने के लिए कर सकते हैं। इसमें नेचुरल एंटी-बैक्टीरियल और एनाल्जेसिक गुण होते हैं, जो दर्द से राहत दिलाते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए लहसुन की एक कली को चुटकी भर नमक के साथ कुचलें और फिर दर्द वाली जगह पर लगाएं। आप चाहें तो लहसुन की एक कली को चबा भी सकते हैं या दर्द वाले दांत के पास रख सकते हैं।

हल्दी का पेस्ट लगाएं

औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी भी दांत दर्द की समस्या से आपको राहत दिलाने में मदद कर सकती है। इसका इस्तेमाल करना बेहद आसान है। आपको बस हल्दी पाउडर और पानी की मदद से पेस्ट बनाकर इसे प्रभावित जगह पर लगाना होगा और फिर इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी और दर्द निवारक गुण से आपको जल्द आराम मिल जाएगा।

नमक के पानी से कुल्ला करें

दांत से दर्द असरदारसे जल्द आराम पाने के लिए नमक का पानी सबसे तरीका है। नमक के पानी से कुल्ला करने दर्द और सूजन कम करने में मदद मिलती है। इसके लिए गर्म पानी में एक चम्मच नमक मिलाकर इससे कुल्ला करना है।

अदरक भी होगी कारगर

अगर आप दांत दर्द से परेशान हैं, तो अदरक को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इसे दर्द वाले हिस्से पर लगाएं। ये पेस्ट सूजन को कम करने और दर्द से राहत दिलाने में मदद करेगा।

लौंग का तेल लगाएं

लौंग के तेल सदियों से दांत दर्द का इलाज करते आ रहा है। इसमें यूजेनॉल होता है, जो एक नेचुरल एनेस्थेटिक है। कॉटन बॉल पर थोड़ी मात्रा में तेल लगाएं और दर्द वाले दांत या मसूड़े पर रखें। ध्यान रखें कि आप इसे निगलें नहीं और मसूड़ों पर सीधे न लगाएं, वरना आपको जलन हो सकती है।

फिटकरी का इस्तेमाल करें

यह दांत दर्द को ठीक करने के सबसे पुराने उपायों में से एक है। फिटकरी के पानी से कुल्ला करने से दर्द वाला हिस्सा कुछ समय के लिए सुन्न हो सकता है और दर्द से छुटकारा मिलता है।

अमरूद के पत्ते चबाए

दांत दर्द की समस्या से निजात पाने के लिए अमरूद के पत्तों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ताजे अमरूद के पत्तों को चबाने या अमरूद के पत्तों से बना पेस्ट बनाकर लगाने से दांत दर्द से राहत मिल सकती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!