सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
क्षेत्र के गांव रीड़ी में जागरूक युवाओं जीव दया प्रेमियों ने आज फिर एक बेजुबान की जान बचाई समाजसेवी पुरनाथ ने बताया की गाँव रिड़ी सें कितासर मार्ग पर कानाराम जाखड़ के खेत में एक हिरण जिसको कुतो ने घेर रखा था और अपना शिकार बनाने की फिराक में थे तभी खेत मे काम कर रहे काश्तकार सोखत खान ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुत्तो सें हिरण को छुड़वाया सुरक्षित कर चारे पानी की व्यवस्था की ततपश्चात वन विभाग को सुपुर्द कर दिया। इस दौरान जीव प्रेमी जीव रक्षक सोखत खान,गणपतराम रामप्रताप,रोहिताश सक्रिय रहे। पुरनाथ सिद्ध ने कहा कि सेवा परमो धर्म” अर्थात् “सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है”। ऐसे कार्य समाज में जागरूकता और सकारात्मकता फैलाते हैं।
पुरनाथ सिध्द सहित ग्रामीणों ने युवाओं के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।





















Leave a Reply