सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
क्षेत्र के गांव मिंगसरिया की बाल गौपाल गौशाला समिति ने बाडेला गांव की गोचर भूमि में निराश्रित पशु पक्षियों के लिए एक तलाई का निर्माण करवाया है। करीब एक लाख रूपए की लागत से हुए इस निर्मित की तलाई 40×40 लम्बाई चौड़ाई रखी गई है। तलाई गोचर के जोहड़ क्षेत्र में बनाई गई है। इस तलाई में चार टैंकर से पानी भरवाया गया है। समिति सदस्यों ने बताया कि पानी गौशाला समिति द्वारा ही डलवाया जा रहा है वहीं आगामी दिनों में गौशाला से पाइप लाइन लगा कर इस तलाई को भरने की स्थाई व्यवस्था कर दी जाएगी। इसके आस पास पशुओं के लिए विशेष रूप से आने वाले बाजरी बीज की बुवाई करवाई गई है। बरसात में इस बाजरी से निराश्रित पशुओं के भोजन की व्यवस्था हो सकेगी। सदस्यों ने बताया कि तलाई में पानी पीने के लिए गाय हिरण मोर सहित अनेक वन्य जीव व पशु पक्षी आते है। बाल गौपाल गौशाला के अध्यक्ष तुलछाराम प्रजापत मंत्री मुन्नीराम गोदारा,कोषाध्यक्ष राजू गोदारा,उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सहित गौभक्तों ने अपनी सेवाएं दी। सक्रिय युवा संदीप सिंह मिंगसरिया ने बताया कि ग्रामीणों ने समिति के इस नेक कार्य की सराहना कर आभार जताया।




















Leave a Reply