सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
🕉️आज का पंचांग-04.06.2025🕉️
✴️ दैनिक ग्रह गोचर राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ बुधवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_________________________________
____आज विशेष______
इस वर्ष 4.06.2025 को मनाई जाएगी महेश नवमी? जानें तिथि,शुभ योग और पूजा विधि
_________________________________
____दैनिक पंचांग विवरण___
__________________________________
आज दिनांक………………….04.06.2025
कलियुग संवत्……………………5127
विक्रम संवत्……………………. 2082
शक संवत्………………….. .1947
संवत्सर………………….. श्री सिद्धार्थी
अयन……………………….उत्तर
गोल…………………………उत्तर
ऋतु……………………….ग्रीष्म
मास………………………..ज्येष्ठ
पक्ष……………………….शुक्ल
तिथि…….नवमी. रात्रि. 11.55 तक / दशमी
वार……………………… बुधवार
नक्षत्र……उ.फाल्गु. रात्रि. 3.36* तक / हस्त
चंद्रराशि……. .सिंह. प्रातः 7.35 तक / कन्या
योग…………. वज्र. प्रातः 8.28 तक / सिद्धि
करण………………बालव. प्रातः 10.51 तक
करण….. कौलव. रात्रि. 11.55 तक / तैत्तिल
_________________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
________________________________
सूर्योदय……………… प्रातः 5.41.55 पर
सूर्यास्त………………सायं. 7.17.57 पर
दिनमान-घं.मि.से…………… 13.36.02
रात्रिमान…………………….10.23.52
चंद्रोदय……………… 1.26.53 PM पर
चंद्रास्त…………… ..1.44.16 AM पर
राहुकाल.अपरा.12.30 से 2.12 तक(अशुभ)
यमघंट…. .प्रातः 7.24 से. 9.06 तक(अशुभ)
गुलिक……..पूर्वा. 10.48 से से 12.30 तक
अभिजित….मध्या.12.03 से 12.57(अशुभ)
पंचक…………………….आज नहीं है।
हवन मुहूर्त………………….आज नहीं है।
दिशाशूल………………….. उत्तर दिशा
दोष परिहार…….तिल का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता।
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल- सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है।
_________________________________
✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️
_________________________________
भद्रा मेष,वृष,मिथुन,वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या तुला,धनु,मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ मीन कर्क,सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
________________________________
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट
________________________________
लग्न ……… वृषभ 18°59′ रोहिणी 3 वी
सूर्य ………..वृषभ 19°27′ रोहिणी 3 वी
चन्द्र ……सिंह 29°4′ उत्तर फाल्गुनी 1 टे
बुध ^ ……. वृषभ 25°25′ मृगशीर्षा 1 वे
शुक्र ……………मेष 3°39′ अश्विनी 2 चे
मंगल …….कर्क 28°28′ आश्लेषा 4 डो
बृहस्पति …मिथुन 4°28′ मृगशीर्षा 4 की
शनि …….मीन 6°33′ उत्तरभाद्रपद 1 दू
राहू * … कुम्भ 29°12′ पूर्वभाद्रपद 3 दा
केतु * .सिंह 29°12′ उत्तर फाल्गुनी 1 टे
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
वृषभ…………. 05:42 – 06:28
मिथुन …………. 06:28 – 08:41
कर्क………….. 08:41 – 10:59
सिंह …………… 10:59 – 13:13
कन्या …………. 13:13 – 15:26
तुला …………… 15:26 – 17:43
वृश्चिक ………… 17:43 – 19:59
धनु ……………..19:59 – 22:0I5
मकर ……………22:05 – 23:49
कुम्भ …………..23:49 – 25:20*
मीन …………. 25:20* – 26:48*
मेष ……………26:48* – 28:26*
वृषभ………… 28:26* – 29:42*
==========================
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
लाभ…………….प्रातः 5.42 से 7.24 तक
अमृत……………प्रातः 7.24 से 9.06 तक
शुभ………….पूर्वा. 10.48 से 12.30 तक
चंचल………….अपरा. 3.54 से 5.36 तक
लाभ…………….सायं. 5.36 से 7.18 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
शुभ……………. रात्रि. 8.36 से 9.54 तक
अमृत………… रात्रि. 9.54 से 11.12 तक
चंचल…..रात्रि. 11.12 से 12.30 AM तक
लाभ….रात्रि. 3.06 AM से 4.24 AM तक
_________________________________
_________________________________
(विशेष – 4 शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9—12—-13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—1112—-30
_________________________________
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष –यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये।
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________
07.35 AM तक–उ.फाल्गु—–1——–टे
___राशि सिंह – पाया रजत्__
________________________________
02.13 PM तक–उ.फाल्गु—–2——-टो
08.53 PM तक–उ.फाल्गु—–3——-प
03.36 AM तक–उ.फाल्गु—–4——-पी
उपरांत रात्रि तक——हस्त—–1——–पू
__राशि कन्या – पाया रजत_
________________________________
___आज का दिन__
_______________________________
व्रत विशेष………………….. नहीं है।
अन्य व्रत…………………. नहीं है।
पर्व विशेष..श्री महेश नवमी (माहेश्वरी वंशीय)
दिन विशेष.विश्व आक्रांता पीड़ित बाल दिवस
दिन विशेष………….. राष्ट्रीय पनीर दिवस
पंचक……………………. आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)……………….. आज नहीं है।
खगोलीय………………… आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग…… रात्रि. 3.36* से रात्रि पर्यंत
अमृ.सि.योग…………… आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग…………. संपूर्ण (अहोरात्र)
_______________________________
_______________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
_________________________________
आज दिनांक…………… .05.06.2025
तिथि…………….ज्येष्ठ शुक्ला दशमी गुरुवार
व्रत विशेष………………. गंगा दशहरा
अन्य व्रत………………….. नहीं है।
पर्व विशेष…………… श्री बटुक भैरव जयंती
पर्व विशेष..श्री रामेश्वर प्राण प्रतिष्ठा स्मृति पर्व
दिन विशेष.. आचार्य श्री राम शर्मा पुण्य तिथि
दिन विशेष………श्री ऋषि याज्ञवल्क्य जयंती
दिन विशेष……………. विश्व पर्यावरण दिवस
दिन विशेष….. राष्ट्रीय सघन वृक्षारोपण दिवस
पंचक…………………..आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)………………आज नहीं है।
खगोलीय………………. आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग………….. आज नहीं है।
अमृ.सि.योग…………….. .आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग………………..संपूर्ण (अहोरात्र)
_______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल
________________________________
इस वर्ष 4.06.2025 को मनाई जाएगी महेश नवमी? जानें तिथि,शुभ योग और पूजा विधि
महेश नवमी हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है,जो भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को महेश नवमी मनाया जाता है। आइए इस लेख में महेश नवमी की सही तारीख,शुभ योग,मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में जानते हैं।
महेश नवमी हिंदू धर्म का एक अत्यंत महत्वपूर्ण और पावन पर्व है, जो देवों के देव भगवान शिव और माता पार्वती के दिव्य स्वरूप को समर्पित है। यह त्योहार मुख्य रूप से माहेश्वरी समुदाय द्वारा बड़े ही उत्साह, श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति हुई थी, इसलिए यह पर्व उनके लिए विशेष महत्व रखता है और इसे अपने पूर्वजों और संस्कृति से जुड़ने का दिन माना जाता है।
ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाए जाने वाला यह पावन पर्व, शिव भक्तों के लिए सुख,समृद्धि और शांति की प्राप्ति का अवसर लेकर आता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। जिससे परिवार में खुशहाली बनी रहती है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। माहेश्वरी समुदाय इस दिन शोभायात्राएं निकालते हैं,धार्मिक अनुष्ठान करते हैं और समाज सेवा के कार्य भी करते हैं, जो इस पर्व के आध्यात्मिक और सामाजिक महत्व को और भी बढ़ा देता है। आइए इस लेख में महेश नवमी 2025 की सही तारीख,शुभ योग,मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में जानते हैं।
महेश नवमी 2025 की तिथि और समय
हिंदू पंचांग के अनुसार, महेश नवमी ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है। इस साल महेश नवमी 4 जून 2025, बुधवार को मनाई जाएगी। नवमी तिथि 3 जून 2025 को रात 9:56 बजे शुरू होगी और 4 जून 2025 को रात 11:54 बजे समाप्त होगी। उदयातिथि के आधार पर, यह पर्व 4 जून को ही मनाया जाएगा। इस दिन रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग बन रहा है, जो पूजा और धार्मिक कार्यों के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है।
महेश नवमी का शुभ मुहूर्त
महेश नवमी पर पूजा के लिए सबसे शुभ समय ब्रह्म मुहूर्त में माना जाता है। 4 जून 2025 को ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:02 बजे से 4:43 बजे तक रहेगा। इस समय भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।
महेश नवमी के दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान करें। स्वच्छ वस्त्र पहनकर पूजा स्थल को गंगाजल से शुद्ध करें। एक चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछाकर भगवान शिव माता पार्वती और गणेश जी की मूर्ति या चित्र स्थापित करें। सबसे पहले गणेश जी की पूजा करें,फिर शिवलिंग को जल दूध बेलपत्र,धतूरा और फूल अर्पित करें। माता पार्वती को सोलह श्रृंगार की वस्तुएं चढ़ाएं। “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जाप करें। इसके बाद महेश नवमी की कथा सुनें और भगवान को खीर या फल का भोग लगाएं। इस दिन रुद्राभिषेक करना भी शुभ माना जाता है। अंत में शिव-पार्वती की आरती करें और प्रसाद वितरित करें।
महेश नवमी का महत्व
महेश नवमी का पर्व माहेश्वरी समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव ने माहेश्वरी समुदाय के पूर्वजों को आशीर्वाद दिया था। यह पर्व सुख और समृद्धि का प्रतीक है। भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा से भक्तों के जीवन में शांति और सफलता आती है। यह पर्व एकता और भक्ति का संदेश भी देता है।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से आपकी सेहत और खिलेगी। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। आपको परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त होगी, लेकिन इस वजह से अपनी मानसिक शान्ति भंग न होने दें। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। ऐसे काम हाथ में लें, जो रचनात्मक प्रकृति के हैं। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में प्रेम नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद खूबसूरत होने वाला है।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। जो लोग टैक्स चोरी करते हैं आज वो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए आपको यही सलाह दी जाती है कि टैक्स की चोरी न करें। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। किसी से अचानक हुई मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। खाली समय का पूरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है जहाँ सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हों।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ ख़ास योजना बनाई है।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। आज के दिन किसी के साथ छेड़खानी करने से बचें। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज के दिन खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। आज आप अपने संगी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा जिसकी वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है। साझीदारी में किसी नई परियोजना को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। इससे सभी को लाभ होगा। लेकिन साझीदार से हाथ मिलाने से पहले भली-भांति विचार कर लें। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। आप एक बेहतरीन जीवनसाथी होने की ख़ुशक़िस्मती को मन से महसूस कर पाएंगे।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आप पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी स्वादिष्ट बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में भागीदारी करें। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। आपका ज़्यादातर समय दोस्तों और परिवार के साथ बीतेगा। आज आपकी कोई बुरी आदत आपके साथी को बुरी लग सकती है और वो आपसे नाराज हो सकते हैं। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आप भारी खाने की चीज़ों से किनारा करें। इस राशि के जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं उन्हें आज अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। इस राशि के जातक खाली वक्त में आज किसी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर सकते हैं। जीवनसाथी से आपको अपने दिल की सारी बातें करने का भरपूर समय मिलेगा।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज भीड़भाड़ भरे इलाक़ों में यात्रा करते समय रक्तचाप के रोगियों को अतिरिक्त सावधान रहने की आवश्यकता है। आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में वृद्धि कर सके। अगर आपको किसी ऐसी जगह से बुलावा आया है जहाँ पहले आप कभी नहीं गए हैं, तो कृतज्ञता से उसे स्वीकार कर लें। प्रेम निःसीम होता है, सभी सीमाओं के परे; आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी। लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं। तरोताज़गी और मनोरंजन के लिए बढ़िया दिन, लेकिन अगर आप काम कर रहे हैं तो व्यावसायिक लेन-देन में सावधानी की ज़रूरत है। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। आज आपका आपस में कुछ ज्यादा विवाद हो सकता है जिसके दूरगामी परिणाम वैवाहिक जीवन के लिए नकारात्मक हो सकते हैं।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आप अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। आज के दिन आपको शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए, नशे की हालत में आप कोई कीमती सामान खो सकते हैं। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है। आपके जीवन में पर्दे के पीछे उससे कहीं ज़्यादा चल रहा है, जितना आप सोच सकते हैं। आने वाले कुछ दिनों में बहुत-से अच्छे मौक़े आपके हाथ लगेंगे। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज का दौड़-भाग भरा दिन आपको तुनकमिज़ाज बना सकता है। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में वृद्धि करेगा। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आप धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। कोई आपको दिल से सराहेगा। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ सुझाएगा। चंंद्रमा की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आज आपके पास काफी खाली वक्त होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप वो काम नहीं कर पाएंगे जो आपको करना था। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने जीवनसाथी के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं।
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
_____________________


















Leave a Reply