सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
माहेश्वरी समाज के वंशोत्पत्ति दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार शाम को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में भगवान महेश व गणेश जी की झांकी सजाई गई। यात्रा को बैंड बाजे सहित घोड़ों से सजाया गया और भगवान महेश के जयकारे लगाए गए। अनेक स्थानों पर समाज के लोगों ने पुष्पवर्षा से शोभायात्रा का स्वागत किया। अनेक स्थानों पर लोगो ने ज्यूस व शीतल जल की व्यवस्था की यात्रा आडसर बास के माहेश्वरी सेवा सदन से रवाना होकर मुख्य मार्गों से होते हुए बिग्गा बास के महेश भवन से होती हुई मुख्य बाजार से रानी बाजार से होती हुई कालू बास के माहेश्वरी भवन पहुंची। इस दौरान समाज के लोगो ने खूब नृत्य कर आनंद उठाया यात्रा में समाजबंधु नाचते गाते हुए भगवान महेश के जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा में श्रीडूंगरगढ़ माहेश्वरी सभा, माहेश्वरी युवा संगठन माहेश्वरी महिला समिति,माहेश्वरी महिला मंडल के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में समाज के पुरूषों महिलाओं व युवा शक्ति ने उत्साह के साथ यात्रा में भाग लिया।
























Leave a Reply