सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता नरसीराम शर्मा
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आज सुबह की शुरुआत बारिश से हुई तेज बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए है। सिंचित किसान 8-10 अंगुल बरसात से प्रसन्न हुए है कि मूंगफली बिजाई में खासी मदद मिलेगी वहीं बारानी किसानों ने जेठ की बाजरी बुवाई की तैयारी प्रारंभ कर दी है। बारिश से पूरे अंचल में छाए ठंडे मौसम में माहौल खुशनुमा हो गया है। तो वही वहीं नगरपालिका की लापरवाही के कारण कस्बेवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे में हुई मूसलधार बारिश के बाद श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के कई इलाकों में 2 से 3 फुट तक पानी भर गया। श्रीडूंगरगढ़ की गलियों,मुख्य बाजार में जलभराव की स्थिति हो गयी है। सरकारी हॉस्पिटल के पास दो से तीन फीट तक पानी आ गया है तो गांधी पार्क,मुख्य बाजार,रानी बाजार रोड,पुरानी पंचायत समिति रोड स्टेट बैंक के पास जबरदस्त जलभराव हो गया है। नगरपालिका प्रशासन की ओर से बारिश की पूर्व चेतावनी के बावजूद नालों की सफाई व जल निकासी की कोई तैयारी नहीं की गई। पहली बारिश से कस्बे के कई इलाकों में नाले और चैंबर कचरे और कीचड़ से भरे पड़े हैं, जिससे पानी की निकासी नहीं हो पाई। स्थानीय लोगों ने नगरपालिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि हर साल यही स्थिति बनती है, लेकिन प्रशासन सिर्फ कागज़ों में तैयारियां करता है। जलभराव से बचाव के कोई स्थायी उपाय नहीं किए जाते है।

बिग्गा बास गणेश मंदिर मार्ग हुआ बन्द

बिग्गा बास गणेश मंदिर के पास घर मे घुसा बरसाती पानी
टेंकर की मदद से निकाला जा रहा हैं बाहर

वार्ड नं. 9में लोगो का घरों से निकलना हुआ मुश्किल

घुमचक्कर हुई तेज बारिश

उपजिला अस्पताल के आगे भरा पानी


वार्ड नम्बर 9 आनंद जोशी ने बताया कि हमेशा यही हाल रहता है। आज बारिश के बाद हाल बेहाल हो गया हैं पूरा मार्ग अवरुद्ध हो गया। आने जाने वाले राहीगरो सहित मोहल्लेवासियों को होती है। भारी परेशानी आखिर कब लेगा नगरपालिका सुध


सातलेरा मौसम हुआ सुहाना

रिङी मे जोरदार बारिश से रिङी से इंदपालसर गुसाईसर जाने वाला सङक मार्ग हुआ बंद चार से पांच फिट भरा पानी ग्रामीणों ने बताया कि पहली बारिश से मार्ग बंद हो गया मानूसन तो अभी बाकी है। आमजन सहित मोहल्लेवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन कोई सुध नही लेता है। मानूसन के समय भंयकर जलभराव की स्थिति बन जाती है। जो काफी दिनों तक ऐसी ही बनी रहती है। ग्रमीणों से स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाते हुए जल्द समाधान की मांग की हैं । जिससे निवासियों सहित राहीगरो को परेशानी ना झेलनी पड़े।


















Leave a Reply