सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ निवासी चंद्रप्रकाश पुत्र गजराज नाई ने भाई के साथ हुई घटना का श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसका भाई संजय पुत्र गजराज नाई रविवार दोपहर को 3:00 बजे रानी बाजार में एक डेयरी से दही लेने के लिए अपनी गाड़ी रोककर गया तो सामने स्थित बेकरी की दुकान में बैठे दुकानदार रविंद्रसिंह पुरोहित निवासी तोलियासर व दो तीन अन्य व्यक्तियों ने उसके भाई को गाड़ी आगे ले जाने को कहा। प्रार्थी का भाई गाड़ी को आगे खड़ा करके उसी बेकरी की दुकान से पिज़्ज़ा लेने गया तो आरोपीगणों ने गालियां निकाली और सामने गाड़ी खड़ी करने पर जानलेवा हमला करने की नीयत से उसके भाई को दुकान की सीढ़ियों से धक्का दे दिया ओर उसका सिर सीढ़ियों से टकराया इससे उसको गंभीर चोट लग गई। पुलिस ने परिवादी की शिकायत पर आरोपी रविंद्र सिंह व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है फिलहाल युवक का पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है और इसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल संदीप कुमार को सौंपी गई है।


















Leave a Reply