सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
तहसील के धीरदेसर पुरोहितान की ताल रोही के पास एक खेत के अंदर आज सुबह 8 10 जंगली कुत्तों ने दो हिरणों को शिकार करके बुरी तरह जख्मी कर दिया वहीं खेत में मौजूद जागरूक युवा राकेश सैन और ओमप्रकाश सैन ने अपनी जान जोख़िम में डालकर जंगली कुत्तों से हिरणों को बचाया दोनों हिरण बुरी तरह जख्मी थे युवा दोनों हिरणों को खेत में बने झोपड़े में लेकर आये जहां उनके लिये चारे पाने की व्यवस्था की डर के कारण एक घायल हिरण वहां से भाग गया जिसको पकड़ने का काफी प्रयास किया गया लेकिन विफल रहे। राकेश ने अपने सहपाठी और जीव दया प्रेमी मोहित सोनी लावट को फोन कर जानकारी दी जिसके बाद सोनी ने तुरंत प्रभाव से सेवा समिति को सूचित किया। सेवा समिति से दुर्गेश मारू और अन्य सेवादार सेवा समिति का क्विक रेस्क्यू वाहन लेकर गये और घायल हिरण को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार करवाकर वन विभाग को सुपुर्द कर दिया। साथ ही सोनी ने बताया की उस क्षेत्र में बड़ी संख्या में जंगली कुत्ते डेरा डाले रहते है। जो आये दिन वन्य जीवों को अपना शिकार बनाते है। साथ में आमजन को भी जान का ख़तरा बना हुआ रहता है। सोनी ने कहा की प्रशासन जल्द ही जंगली कुत्तों का रेस्क्यू करवाकर कहीं दूसरे स्थान पर छुड़वाए नहीं तो वन्य जीवों की प्रजाति धीरे धीरे लुप्त होती नजर आयेगी।




















Leave a Reply