सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
1.मामा-भांजे के झगड़े में बीचबचाव करना महंगा पड़ा पड़ोसी को, नाराज मामा ने पड़ोसी की बाड़ में लगाई आग
सेरूणा थाना क्षेत्र के गांव समंदसर में एक विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक पहुंच गया। जब विवाह समारोह के दौरान अपने ही भांजे को दौड़ा रहे मामा और उसके बेटों को रोकना एक पड़ोसी को भारी पड़ गया। इस बीचबचाव से नाराज मामा पक्ष ने पड़ोसी के घर की बाड़ में आग लगा दी और धमकी तक दे डाली। पीड़ित समंदसर निवासी 31 वर्षीय राजूराम पुत्र पोकरराम जाट ने सेरूणा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। राजूराम ने बताया कि 26 मई को गांव में विवाह समारोह के दौरान मदनलाल पुत्र रूघाराम जाट व उसके बेटे ओमप्रकाश, राकेश और मुन्नीराम अपने भांजे पवन को पीटने के लिए उसके पीछे दौड़ रहे थे। तब राजूराम ने बीचबचाव कर पवन को मारपीट से बचा लिया। राजूराम के अनुसार इस बात से नाराज होकर मदनलाल का परिवार उससे रंजिश रखने लगा। इसके बाद 29 मई को दोपहर करीब 1 बजे से 3 बजे के बीच आरोपियों ने पटाखे के जरिए उसके बाड़े की बाड़ में आग लगा दी। इस आग से उसकी बाड़ पूरी तरह जलकर राख हो गई और वहां रखे 10 पाइप भी जल गए। राजूराम ने यह भी बताया कि जब उलाहना देने गया,तो आरोपियों ने उसे जान से मारने और जलाने की धमकी दी। सेरूणा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल महेश कुमार को सौंपा दी है।
2.लोरिंग मशीन पर काम करने के दौरान श्रमिक के सिर में लगी चोट हुई मौत
लोरिंग मशीन पर काम करने के दौरान एक युवक के सिर में लकड़ी से चोट लगी जिससे युवक की मौत हो गई है। नाहरसर निवासी 27 वर्षीय सुपाल पुत्र देदाराम नायक ने पुलिस को बताया कि उसका 35 वर्षीय भाई कालूराम 17 मई की शाम 7 बजे श्रीडूंगरगढ़ में लोरिंग मशीन का कार्य कर रहा था। तभी अचानक लकड़ी का बट्टा उछलकर उसके सिर में आ लगा। घायल को पीबीएम अस्पताल बीकानेर में भर्ती करवाया गया जहां ईलाज के दौरान गुरूवार को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामस्वरूप को दी गई है।


















Leave a Reply