सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ
1.श्रीडूंगरगढ़ खड़ी गाड़ी के रात्रि के समय टायर हुए चोरी दो नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कस्बें के झवर बस स्टैंड के पास मिस्त्री की दुकान पर खड़ी कैम्पर गाड़ी के टायर चोरी होने की घटना सामने आई है। पीड़ित गोपनाथ निवासी पुनरासर ने पुलिस को दी शिकायत के अनुसार उसके भाई ओमनाथ सिद्ध के नाम रजिस्टर्ड बोलेरो गाड़ी मिस्त्री की दुकान पर खड़ी थी जिसका टायर किसी ने चोरी कर लिया जिसकी जानकारी मिलने पर पीड़ित द्वारा जानकारी जुटा गई और जयपुर जा रहे कुछ लोगों ने उसको बताया की रात्रि के समय दो लोग उसकी गाड़ी के टायर खोल रहे थे इस पर पीड़ित ने हरिराम बीदासरिया व दिनेश जाखड़ रीड़ी के खिलाफ चोरी का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल रामस्वरूप को सौंपी गई है।
2.कीटनाशक के असर से विवाहिता की मौत।
सेरूणा थाना क्षेत्र के गांव लिखमीसर उत्तरादा में कीटनाशक के असर से एक महिला की मौत हो गई। कालूराम पुत्र पेमाराम नायक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी 44 वर्षीय हीरा 26 मई को कृषि कार्य करते हुए कीटनाशक के चपेट में आने से अचानक बेहोश हो गई। परिजनों ने उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई पुलिस ने पति की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिया व जांच एएसआई पूर्णमल को दी गई है।


















Leave a Reply