सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
🕉️आज का पंचांग-29.05.2025🕉️
✴️ दैनिक ग्रह गोचर राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ गुरुवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_________________________________
_____आज विशेष____
घर परिवार में सुख शांति और समृद्धि के लिये
कौन से चित्र लगायें और कौन से नहीं
_________________________________
____दैनिक पंचांग विवरण___
__________________________________
आज दिनांक……………. 29.05.2025
कलियुग संवत्…………………..5127
विक्रम संवत्………………….. 2082
शक संवत्……………………..1947
संवत्सर……………………श्री सिद्धार्थी
अयन……………………….उत्तर
गोल…………………………उत्तर
ऋतु………………………..ग्रीष्म
मास……………………….ज्येष्ठ
पक्ष………………………शुक्ल
तिथि……तृतीया. रात्रि. 11.19 तक / चतुर्थी
वार……………………. .गुरुवार
नक्षत्र…… आर्द्रा. रात्रि. 10.39 तक / पुनर्वसु
चंद्रराशि…………….मिथुन. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग…………..शूल. अपरा. 3.46 तक / गंड
करण……………तैत्तिल. अपरा. 12.31 तक
करण……… गर. रात्रि. 11.19 तक / वणिज
_________________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
________________________________
सूर्योदय……………… प्रातः 5.42.50 पर
सूर्यास्त……………..सायं. 7.15.13 पर
दिनमान-घं.मि.से…………… 13.32.22
रात्रिमान…………………..10.27.25
चंद्रोदय…………………. 7.28.12 AM पर
चंद्रास्त………………… 10.00.57 PM पर
राहुकाल.अ परा. 2.11 से 3.52 तक(अशुभ)
यमघंट…… प्रातः 5.43 से 7.24 तक(अशुभ)
गुलिक………पूर्वा. 9.06 से से 10.47 तक
अभिजित…… मध्या.12.02 से 12.56(शुभ)
पंचक……………………. आज नहीं है।
हवन मुहूर्त……………….. .आज नहीं है।
दिशाशूल……………….. दक्षिण दिशा
दोष परिहार…… दही का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल- सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है।
_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष,वृष,मिथुन,वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या तुला,धनु,मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ,मीन कर्क,सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
________________________________
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट
________________________________
लग्न ………..वृषभ 13°15′ रोहिणी 1 ओ
सूर्य ………… वृषभ 13°41′ रोहिणी 2 वा
चन्द्र …………….मिथुन 9°51′ आद्रा 1 कु
बुध ^ ……… वृषभ 12°16′ रोहिणी 1 ओ
शुक्र …………….मीन 27°53′ रेवती 4 ची
मंगल ……….कर्क 25°17′ आश्लेषा 3 डे
बृहस्पति …… मिथुन 3°7′ मृगशीर्षा 3 का
शनि ………..मीन 6°9′ उत्तरभाद्रपद 1 दू
राहू * ….. कुम्भ 29°32′ पूर्वभाद्रपद 3 दा
केतु * …सिंह 29°32′ उत्तर फाल्गुनी 1 टे
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
वृषभ ……………05:43 – 06:51
मिथुन………….. 06:51 – 09:05
कर्क …………….09:05 – 11:23
सिंह …………….11:23 – 13:37
कन्या ………….. 13:37 – 15:50
तुला …………… 15:50 – 18:06
वृश्चिक ………….18:06 – 20:23
धनु ……………..20:23 – 22:28
मकर ……………22:28 – 24:13*
कुम्भ …………..24:13* – 25:44*
मीन ……………25:44* – 27:12*
मेष …………….27:12* – 28:50*
वृषभ …………. 28:50* – 29:43*
==========================
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
शुभ…………….प्रातः 5.43 से 7.24 तक
चंचल…………पूर्वा. 10.47 से 12.29 तक
लाभ………….अपरा. 12.29 से 2.11 तक
अमृत…………..अपरा. 2.11 से 3.52 तक
शुभ…………… .सायं. 5.34 से 7.15 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
अमृत……… सायं-रात्रि. 7.15 से 8.34 तक
चंचल……………. रात्रि. 8.34 से 9.52 तक
लाभ…रात्रि. 12.29 AM से 1.47 AM तक
शुभ……रात्रि. 3.06 AM से 4.24 AM तक
अमृत… रात्रि. 4.24 AM से 5.43 AM तक
_________________________________
(विशेष – 4 शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9—12—-13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष –यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती,अश्विनी,अश्लेषा,मघा,ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये।
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________
05.57 AM तक—–आर्द्रा—–1——-कू
11.28 AM तक—–आर्द्रा—–2——–घ
05.02 PM तक—–आर्द्रा—–3——–ङ
10.39 PM तक—–आर्द्रा—–4——–छ
04.16 AM तक—पुनर्वसु——1——-के
उपरांत रात्रि तक—पुनर्वसु——2——को
__राशि मिथुन – पाया रजत___
________________________________
___आज का दिन_____
_______________________________
व्रत विशेष………………. रंभा तृतीया
अन्य व्रत…………………..नहीं है।
पर्व विशेष……………महाराणा प्रताप जयंती
दिन विशेष…….रोहिणी तपन जारी (नवतपा)
दिन विशेष……………… विश्व एवरेस्ट दिवस
दिन विशेष……… विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस
दिन विशेष.. UNO विश्व शांति सैनिक दिवस
पंचक…………………..आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)……………….आज नहीं है।
खगोलीय………………. आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग…… रात्रि. 10.39 से रात्रि पर्यंत
अमृ.सि.योग…………… .आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग….. रात्रि. 10.39 से रात्रि पर्यंत
_______________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
_________________________________
आज दिनांक……………..30.05.2025
तिथि……………ज्येष्ठ शुक्ला चतुर्थी शुक्रवार
व्रत विशेष………………… .नहीं है।
अन्य व्रत………………….. नहीं है।
पर्व विशेष………………….नहीं है।
दिन विशेष…….रोहिणी तपन जारी (नवतपा)
दिन विशेष…………. अंतर्राष्ट्रीय आलू दिवस
दिन विशेष…..राष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता दिवस
दिन विशेष……………… वर्ल्ड वेप डे
पंचक………………… आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)…प्रातः10.15 से रात्रि 9.23 तक
खगोलीय……………….आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग…….. उदयात् रात्रि. 9.29 तक
अमृ.सि.योग………………आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग………उदयात् रात्रि. 9.29 तक
_______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥
________________________________
घर परिवार में सुख शांति और समृद्धि के लिये कौन से चित्र लगायें और कौन से नहीं
हमारे जीवन में चित्र का बहुत महत्व है, कुछ लोग चित्रों की कला का आनंद लेते हैं,तो कुछ लोग चित्र को देखकर मोहित हो जातें हैं। किसी की याद में कुछ चित्र लगाए जाते हैं इस सभी चित्रों के अंदर से विशेष तरह की तरंगें निकलती हैं,जिनका सीधा असर व्यक्ति के मन पर पड़ता है,शास्त्रों के अनुसार, घर पर इन चित्रों के लगाने से मनोकामनाएं भी पूरी हो सकती हैं। आइए जानते हैं ज्योतिष के अनुसार से कैसे चित्रों से मनोकामना पूर्ण की जा सकती है कि घर में कई तरह के चित्र लगाए जाते हैं,ये रंगीन होने के साथ सादे, बड़े और छोटे हर तरीके के हो सकते हैं। विभिन्न प्रकार के चित्रों में से अलग-अलग तरंगे निकलती हैं। इनका सीधा प्रभाव व्यक्ति के मन-मस्तिष्क पर पड़ता है। ये मन को अच्छा करने के साथ इसे खराब भी कर सकते है। चित्रों से ना केवल मन को प्रभावित किया जा सकता है बल्कि मनोकामनाओं को भी पूरा किया जा सकता है।
शिक्षा में सफलता के लिए
शिक्षा में सफलता और एकाग्रता के लिए भगवान गणेश का चित्र बेहद लाभकारी होता है,इसके अलावा उगते हुए सूरज का चित्र पढ़ने वाले स्थान पर लगाना अच्छा होता है। विशेष एकाग्रता के लिए श्री यंत्र भी लगाया जा सकता है। चित्र हमेशा स्पष्ट और रंगीन होना चाहिए अपने पढ़ाई के स्थान पर कार्टून और फिल्मी चित्र कभी ना लगाएं इस बात का ध्यान रखें कि गणेश जी,उगता हुआ सूरज या श्री यंत्र का एक ही चित्र लगाना आपके लिए बेहतर साबित होगा
वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए:
घर में पूर्वी या उत्तरी दीवार पर संयुक्त परिवार या ज्वाइंट फैमिली का चित्र लगाने से सुख-शांति बनी रहती है,और वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है भूलकर भी इस चित्र को दक्षिणी दीवार पर ना लगाएं इसके अलावा,अलग-अलग रंगों के और फूलों के ढेर सारे चित्र भी लगा सकते हैं, इन चित्रों को लिविंग रूम या बैडरूम में लगाना बेहद शुभ माना जाता है।
मनोकामना और भाग्य को बढ़ाने के लिए:
घर में प्रेम बढ़ाने के लिए ड्राइंग रूम या मुख्य द्वार के आस-पास फूलों का या फिर पानी का चित्र भी लगा सकते हैं आर्थिक संपन्नता के लिए पूजा स्थान पर बैठी हुई लक्ष्मी जी का चित्र लगाना शुभ माना जाता है,संतान की प्राप्ति के लिए कमल के फूल का चित्र लगाएं, इसके अलावा गाय का चित्र बैडरूम में लगा सकते हैं,अच्छे स्वास्थ्य के लिए काम के स्थान पर उगते हुए सूरज का चित्र लगाएं हर तरह के कष्ट का नाश करने के लिए पूजा के स्थान पर भगवान शिव या भगवान श्री कृष्ण का चित्र आशीर्वाद की मुद्रा में लगाना बहुत अच्छा माना जाता है।
ऐसे चित्र को न लगाएं
1.जहां तक हो सके रंगीन और सुंदर चित्र लगाएं श्वेत श्याम नहीं। जंगली जानवरों,आग और कांटों के चित्र ना लगाएं।
2.चित्रों को साफ रखें उनपर धूल ना जमने दें
3.बैडरूम में देवी-देवताओं के चित्र ना लगाएं।
4 घर में बहुत सारे चित्र ना लगाएं इससे रिश्तों में उलझन पैदा होती है।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का कारण बन सकती है। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। नई शुरू की परियोजनाएँ उम्मीद के मुताबिक़ परिणाम नहीं देंगी। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। जीवनसाथी से आपको अपने दिल की सारी बातें करने का भरपूर समय मिलेगा।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आपकी सेहत बढ़िया रहेगी। ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है। जीवन की आपाधापी के बीच आज आप अपने बच्चों के लिए वक्त निकालेंगे। उनके साथ वक्त गुजार के आपको महसूस हो सकता है कि आपने जीवन के कई जरुरी पल गवां दिए हैं। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज अपने झगड़ालू स्वभाव को क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्तों में कभी न मिटने वाली खटास पैदा हो सकती है। इससे बचने के लिए अपने नज़रिए में खुलापन अपनाएँ और पूर्वाग्रहों को छोड़ें। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको लाभ होगा। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। नए विचारों को जाँचने का बेहतरीन समय है। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आपको ध्यान से सुकून मिलेगा। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। कामकाज के मामलों को सुलझाने के लिए अपनी होशियारी और प्रभाव का उपयोग करें। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आलस्य और कम ऊर्जा-स्तर आपके शरीर के लिए ज़हर का काम करेंगे। किसी सृजनात्मक काम में ख़ुद को व्यस्त रखना बेहतर रहेगा। साथ ही बीमारी से जूझने के लिए ख़ुद को उत्साहित करते रहें। दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएँ उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ समय बिताएँ। प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आप चौकन्ने रहें, क्योंकि कोई आपको बलि का बकरा बना सकता है। तनाव और चिंता में वृद्धि संभव है। व्यापार में आज अच्छा खास लाभ होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। नौकरी में बदलाव मानसिक संतोष देगा। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा उपयोग करना चाहिए। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठीक हो जाएगा।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आप ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी संभव कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। ऑफिस में आज आपको स्थिति को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिए। अगर आपका बोलना जरुरी नहीं है तो चुप रहें, कोई भी बात जबरदस्ती बोलकर आप खुद को परेशानी में डाल सकते हैं। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। लंबे वक़्त के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नज़दीकी महसूस कर पाएंगे।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज दूसरों की आलोचना करने की आपकी आदत के कारण आपको भी आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है। अपना ‘सेंस ऑफ़ ह्यूमर’ दुरुस्त रखें और पलटकर तल्ख़ जवाब देने से बचें। ऐसा करने पर आप आसानी से दूसरों की कड़ी टिप्पणियों से निजात पा लेंगे। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का आनंद लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरे मन से जिएँ। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
जीवन को समझने के लिए कभी कभी थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। आज आप जहाँ भी जाएंगे, लोगों के बीच आप सबके ध्यान का केंद्र बने रहेंगे। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। काम में आपकी दक्षता की आज परीक्षा होगी। इच्छित परिणाम देने के लिए आपको अपनी कोशिशों पर एकाग्रता बनाए रखने की ज़रूरत है। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा और सुकून देने वाला अनुभव रहेगा। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक़्क़त महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आपके लिए ख़ुशी से भरा अच्छा दिन है। बिना किसी की मदद के भी आप धन कमा पाने में सक्षम हो सकते हैं बस आपको खुद पर विश्वास करने की जरुरत है। विदेश में रह रहे किसी संबंधी से मिला उपहार आपको ख़ुशी दे सकता है। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। जिस पहचान और पुरस्कार की उम्मीद आप कर रहे थे, वह बाद के लिए टल सकती है और आपको हताशा का सामना करना पड सकता है। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे।
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
____________
















Leave a Reply