सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
कस्बे में बढ़ते पेयजल संकट के बीच बुधवार को बड़ी राहत की खबर सामने आई। गर्मी के इस दौर में भाजपा जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के प्रयास रंग लाए हैं। विधायक ताराचंद सारस्वत की पहल पर 6 अत्याधुनिक बूस्टर पंप, 2 बड़ी पानी की मोटरें और नई पाइपलाइन सामग्री श्रीडूंगरगढ़ पहुंची है। विधायक सारस्वत ने बताया कि कस्बे में पेयजल की किल्लत को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी को पेयजल व्यवस्था की स्थिति से अवगत करवाया। जिस पर तुरंत अधिकारियों को निर्देशित किया गया। अधिकारियों ने पानी संकट के समाधान हेतु आवश्यक मशीनरी,पाइप,पहली बार इतने बूस्टर मोटर पंप, मोटरे संसाधन एवं तकनीकी सहयोग उपलब्ध करवाए इस दिशा में कार्यवाही आरंभ कर दी गई है। शहर मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम दर्जी ने बताया कि पहली बार है जब इस स्तर के हाई कैपेसिटी बूस्टर पंप कस्बे में लगाए जाएंगे। इससे जलापूर्ति व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और प्रत्येक मोहल्ले तक पानी की सप्लाई बेहतर हो सकेगी। इस दौरान पार्षद जगदीश गुर्जर, पार्षद रामसिंह राजपुरोहित, मंडल महामंत्री मदन सोनी सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।





















Leave a Reply