Advertisement

सोनभद्र -जिलाधिकारी सोनभद्र का चतरा ब्लॉक में औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी सोनभद्र का चतरा ब्लॉक में औचक निरीक्षण

 

 

जिलाधिकारी ने नाली का औचित्य नही बताने पर सचिव को स्पष्टीकरण जारी करने व नाली की गुणवत्ता के जांच का निर्देश

 

सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

Mo 9580757830

सोनभद्र। जनपद के चतरा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पकरहट का आज औचक निरीक्षण और शासन द्वारा संचालित योजनाओ के लाभार्थियों से सीधा संवाद कर जानकारी लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने नरोखर ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास की गलत तरीके से पूर्णतया रिपोर्ट लगाने पर ग्राम पंचायत सचिव व कम्प्यूटर आपरेटर को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही पकरहट गांव में बनायी गयी नाली के प्रयोग का औचित्य न बता पाने पर जिलाधिकारी ने नाली की गुणवत्ता की जांच और ग्राम पंचायत सचिव को स्पष्टीकरण जारी करने का भी निर्देश दिया।

 

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने निरीक्षण के दौरान आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता से मोबाइल के माध्यम से संवाद कर जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के आवास का फोटोग्राफ को देखे, तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि ग्राम पंचायत नरोखर के सचिव द्वारा आवास की पूर्णतया की रिपोर्ट लगा दी गयी है,लेकिन अभी तक आवास पूर्ण नहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत नरोखर के सचिव व कम्प्यूटर आपरेटर को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें।

 

इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने ब्लाक परिसर में मनरेगा योजना, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना, फार्मर रजिस्ट्री सहित विभिन्न पटलों का निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ब्लाक परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर करायी जाये, इसके साथ ही बिल्डिंग की रंगाई-पोताई का कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये।

 

उन्होंने कहा कि पुराने जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सालय, कृषि विभाग के कार्यालयों का भी निरीक्षण किये। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने ब्लाक चतरा के अन्तर्गत ग्राम पकरहट का औचक निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली।

 

इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत किये गये सर्वे के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत सचिव से जानकारी ली तो सचिव द्वारा बताया गया कि इस ग्राम सभा में 286 लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु सर्वे किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी पात्र लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित न रहने पायें। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत में बनायी गयी चौड़ी नाली के औचित्य के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव से जानकारी ली तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सकें। जिस पर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें और नाली की गुणवत्ता की जॉच तकनीकी टीम से कराने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किये।

 

इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत में हर घर नल योजनान्तर्गत लगाये गये पानी के टोटी के कनेक्शन का स्वयं पानी सप्लाई का जायजा लिये और ग्रामीणों से सीधा संवाद कर पानी की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तो ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि निर्धारित समय पर पेयजल की आपूर्ति हर घर योजना के माध्यम से की जा रही है।

 

इस दौरान जिलाधिकारी ने मनरेगा योजनान्तर्गत ग्राम वन का भी निरीक्षण किये। ग्राम वन के पौधों की सिंचाई की व्यवस्था करने हेतु डी0सी0मनरेगा को निर्देशित किये, इसके पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम वन के पास बने अन्त्येष्ठि स्थल का भी निरीक्षण किये, जहां पर शौचालय की स्थिति ठीक नहीं पायी गयी। जिस पर जिलाधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किये कि शौचालय की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता पर किया जाये।

 

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी(नमामि) गंगे रोहित यादव, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, डीसी मनरेगा रवीन्द्र वीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!