Advertisement

सीपीएस जूनियर कार्यशाला का भव्य दीक्षांत समारोह आयोजित,6 दिवसीय कार्यशाला में बच्चों ने सीखा बिना हिचक मंच पर बोलना, देखें फ़ोटो सहित खबर

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित और तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ द्वारा आयोजित इस 6 दिवसीय कार्यशाला का भव्य दीक्षांत समारोह 25 मई को आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने आत्मविश्वास और मंच संचालन की नई पहचान दिखाई।

कार्यशाला के प्रथम तीन दिन जोनल ट्रेनर सुश्री दीया ओसवाल और अगले तीन दिन नेशनल ट्रेनर श्री आकाश शाह ने बच्चों को बेहद सरल, रोचक और मनोरंजक तरीकों से मंच पर आत्मविश्वास से बोलने की कला सिखाई। बच्चों ने मंच से स्पष्ट, धाराप्रवाह और प्रभावशाली ढंग से बोलते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

दीक्षांत समारोह का शुभारंभ युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी संगीतश्री जी एवं साध्वी डॉ. परमप्रभा जी के मंगलपाठ से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता तेयुप श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष मनीष नौलखा ने की। मुख्य अतिथि श्रीमती विनीता जी ने बच्चों की मंचीय प्रस्तुति को अद्भुत बताते हुए कहा, “आज के दौर में मंच संचालन एक अनमोल कला है और जैन समाज के बच्चे इस कला में दक्ष होते जा रहे हैं, यह हमारे लिए गर्व की बात है।”


विशिष्ट अतिथि श्री राजसर जी ने भावविभोर होते हुए कहा, “मैं वर्षों से इन बच्चों को जानता हूं, लेकिन केवल 6 दिनों में ऐसा परिवर्तन और आत्मविश्वास देखना मेरे लिए अद्भुत अनुभव है।”

कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति श्रीमती झिणकार देवी बोथरा और मुख्य प्रशिक्षक श्री आकाश शाह ने भी अपने प्रेरणादायक विचार रखे। तेयुप अध्यक्ष मनीष जी नौलखा ने गर्वपूर्वक बताया कि “श्रीडूंगरगढ़ के लिए यह गौरव का क्षण है कि थली की पहली सीपीएस कार्यशाला की शुरुआत यहीं से हुई और यह 4 कार्यशाला भी हमारे अध्यक्षीय कार्यकाल में हुई।” उन्होंने जोनल ट्रेनर अंबिका डागा व प्रीतिका पुगलिया को इस कार्यशाला की सफल प्रेरणास्रोत बताया।


सहमंत्री प्रथम मनीष पटावरी ने सभी मंचासीन अतिथियों, आर्थिक सहयोगियों, व्यवस्थापकों, तेरापंथ भवन के पदाधिकारियों व कर्मचारियों और इस आयोजन में सहयोग देने वाले हर व्यक्ति के प्रति आभार प्रकट किया। इस समारोह में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, महिला मंडल, अणुव्रत समिति, ओसवाल पंचायत, विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल्स, पत्रकारगण, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!