Advertisement

वनकर्मियो से अवैध अतिक्रमण कारी कर रहे है बदसलूकी, खोदने नही दे रहे है गढ्ढे

वनकर्मियो से अवैध अतिक्रमण कारी कर रहे है बदसलूकी, खोदने नही दे रहे है गढ्ढे

(सैफ राजा सोनभद्र संवाददाता)


सोनभद्र(बीजपुर)। रेणुकूट वन प्रभाग क्षेत्र अंर्तगत जरहा वन रेंज के रजमिलान गांव के टोला दनुवा में रकवा न0 1573 मी का चक करीब 300 सो बिगहा का वन भूमि के नाम दर्ज है जिसमे करीब 24 हेक्टेयर (120 बिगहा ) में इस बार पौध रोपण करना है जिसमे से करीब 3 हेक्टेयर में (14 बिगहा) में अवैध अतिक्रमण लक्ष्मी, बुदिल पुत्रगण चुनी लाल , चंद्रभान पुत्र रामसुभग किए हुए है उक्त वन भूमि पर अग्रिम मृदा कार्य हेतु जब भी जेसीबी मशीन लेकर वन कर्मी गड्ढा खोदवाने जाते है तो उक्त लोग महिलाओं सहित सब परिजन वाद विवाद गाली गुप्ता करने पर आमादा हो जा रहे है। ससमय पर्याप्त सहायता बल न पहुंचने से विपक्षीगण हावी हो जाते है एवं वन कर्मियों को जान बचा के भागना पड़ता है।
सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि कार्य प्रभारी द्वारा स्थानीय थाने में उक्त अतिक्रमण कारियो सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई थी लेकिन अभी तक कोई कदम नही उठाया गया। वर्तमान समय में अभी तक वन अधिकारियो द्वारा अवैध अतिक्रमण पर खोदान नही हो पाया है जो जरहा रेंज के अधिकारियो एवं कर्मचारियों के लिए चुनौती बना हुआ है
उप शासन के आगामी 35 करोड़ वृक्षारोपण 2025 1 जुलाई से ही प्रारंभ होना है परन्तु उक्त वन कर्मियों की लापरवाही से कार्य ससमय से होना असंभव ही लग रहा है।


इस सन्दर्भ में जरहा रेंजर रमेश कुमार मौर्य ने बताया की खोदान हो रहा है, इस तरह का कोई मामला नहीं है। जबकि स्थानीय ग्रामीण पेन लाल ,मोहरलाल रामविचार एवं अन्य ने साफ़ बताया है कि मौके पर उक्त अतिक्रमणकर्ता का कब्जा है एवं दंबगई से वे वानिकी कार्य नहीं होने दे रहे है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!