Advertisement

डॉ. कैलाश शर्मा का अमृत महोत्सव एवं सम्मान समारोह 1 जून को

डॉ. कैलाश शर्मा का अमृत महोत्सव एवं सम्मान समारोह 1 जून को

हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता


कटनी। शिक्षा, संस्कृति और साहित्य जगत की महान विभूति परम आदरणीय गुरुजी डॉ. कैलाश शर्मा जी के सम्मान में अमृत महोत्सव एवं भव्य सम्मान समारोह का आयोजन आगामी 1 जून 2025, शाम 4:00 बजे कटनी के सुभाष चौक स्थित विश्वकर्मा पार्क में किया जा रहा है।

यह आयोजन श्री श्रीनिवास सरावगी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य, विचारक, समाज सुधारक एवं गुरुश्री डॉ. शर्मा के योगदानों को समर्पित है।

कार्यक्रम के सूत्रधार पीएम श्री तिलक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील बाजपेई एवं वरिष्ठ साहित्यकार श्री मनोहर मनोज ने बताया कि आयोजन की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं, और सभी शिष्य, सहयोगी एवं श्रद्धालु आयोजन को ऐतिहासिक बनाने हेतु समर्पित भाव से जुटे हैं।

डॉ. सुरेंद्र राजपूत एवं राकेश गुप्ता कार्यक्रम के आयोजक ने बताया कि समारोह की रूपरेखा इस प्रकार तय की गई है:

कार्यक्रम की झलकियां:
प्रथम चरण – संस्कृत विद्यालय के आचार्यों एवं ब्राह्मणों द्वारा मंगलाचरण से शुभारंभ।
द्वितीय चरण – डॉ. शर्मा के शिष्य श्री संतोष वासनिक द्वारा भजनों की प्रस्तुतियाँ।
तृतीय चरण – गुरुजी के शिष्यों द्वारा भावपूर्ण अनुभव, संस्मरण एवं विचार प्रस्तुति।
चतुर्थ चरण – अमृत महोत्सव सम्मान समारोह, जिसमें गुरुजी को श्रद्धा, प्रेम एवं कृतज्ञता के साथ सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक विशेष आयोजन समिति का गठन किया गया है, जिसमें विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक व सांस्कृतिक क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों को शामिल किया गया है। समिति के प्रमुख सदस्य इस प्रकार हैं:

दीपक टंडन, ठाकुर कुमार सिंह, अमित शुक्ला, सुकीर्ति जैन, डॉ. जय चड्डा, अशोक कटारे, डॉ. राजीव खत्री, डॉ. उषा पांडे, राकेश गुप्ता, कृष्णकांत यादव, रामजी पांडे, अरविंद जायसवाल, अनुराग बजाज, आशीष कंदेले, संजय चोदहा, हेम दर्शन गौर, नरेश अग्रवाल, अजय गौतम, अमित जैन, आशीष जायसवाल, प्रदीप सोनी, सतीश पटेल, मालू जैन, दीपक माथुर, अंश तोमर, ओम प्रकाश प्यासी, डॉ. आर. एस. परिहार, कल्पना चौरसिया, डॉ. संजय भारद्वाज, डॉ. ज्योति राजपूत, डॉ. मनोज खरे, अजय तितविरासी, अनुराग त्रिसलिया, संजय खरे, प्रदीप पांडे, शैलेंद्र कुशवाहा, तौकीर खान, चिक्की ननोरिया, सुरेश मित्तल, दीपक शेरवानी, आशीष पटेल, विजय निगम, गोपाल कुचिया, गिरीश सराओगी, भारत अग्रवाल, दुर्गेश कनौजिया, लक्ष्मण गोदवानी, मनोज तिवारी, नीरज नगरिया, नीरज चोदहा, प्रदीप बजाज, प्रदीप जैन, राजेश कुमार मिश्रा, राजकुमार गुप्ता, संजय कुमार, मनोज नॉगरिया, अनंत गुप्ता आदि का योगदान सराहनीय है।

इस ऐतिहासिक अवसर पर आप सभी श्रद्धालुओं, विद्वानों एवं नगरवासियों से आग्रह है कि बड़ी संख्या में उपस्थित होकर गुरुजी के वर्षों की ज्ञानयात्रा को सम्मान दें एवं इस आयोजन को भव्यता प्रदान करें

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!