न्यूज़ रिपोर्टर सचिन तिवारी
जनपद – धौलपुर
धौलपुर शहर की ट्रैफिक पुलिस ने बाजार से हटाया अतिक्रमण ।
धौलपुर । धौलपुर शहर में दुकानदारों द्वारा किए गए अस्थाई अतिक्रमण के साथ सड़क पर खड़ी बाइकों को हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाया। मंगलवार शाम हलवाई खाने से शुरू हुआ अभियान संतर रोड पर जाकर खत्म हुआ। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने 12 से अधिक बाइक को जब्त कर दुकानदारों द्वारा सड़क पर रखे गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की।
ट्रैफिक इंचार्ज टीनू सोगरवाल ने बताया कि धौलपुर शहर में दुकानदारों द्वारा सड़क पर ही अपने सामान को रखकर अतिक्रमण कर लिया जाता है। इसके साथ ही दुकानों पर आने वाले ग्राहक अपनी बाइक खड़ी कर देते हैं। जिससे शहर में आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि जाम की समस्या से शहर के लोगों को निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत बाइकों को जब्त करने के साथ ही दुकानदारों द्वारा सड़क पर लगाए गए अस्थाई स्टैंडों को भी जब्त किया गया है। कार्रवाई को लेकर ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि धौलपुर जिला मुख्यालय पर प्रतिदिन अभियान चलाकर लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाई जाएगी। जिसके लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्य योजना तैयार कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को की गई कार्रवाई के बाद बुधवार को भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा पूर्व में ही दुकानदारों को जानकारी दे दी गई है।


















Leave a Reply