Advertisement

पढ़े क्षेत्र व आस-पास की खबरें एक साथ एक क्लिक में

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ -सवांददाता ब्युरो चीफ

1.सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में गाने बजाने पर एक गिरफ्तार

सेरूणा में सार्वजनिक सरकारी अस्पताल के पास तेज आवाज में गाने बजाने पर रविवार शाम को जसरासर निवासी 25 वर्षीय सुरजाराम नायक को गिरफ्तार कर लिया युवक तेज आवाज में लाउड स्पीकर पर गाने बजा रहा था इससे आमजन को ध्वनि प्रदूषण से परेशानी हो रही थी। इस पर हैड कांस्टेबल आवड़दान पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को गिरफ्तार कर लिया व डेक स्पीकर जब्त कर पुलिस ने आरएनसी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल महेश कुमार को दी है।

2.ब्लैक आउट के दौरान हुआ ग्वार चोरी,पूछताछ पर आवेश में आये चार युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध के दौरान बीकानेर जिले में रात को ब्लैक आउट किया गया। ब्लैक आउट ग्रामीण क्षेत्रों में खासा प्रभावी रहा परंतु इसका फायदा उठाकर कुछ चोरों ने गांव बापेऊ निवासी पदमाराम के घर से ग्वार की बोरियां चोरी कर ली। गांव बापेऊ निवासी पदमाराम ने शनिवार को इस संबंध में पुलिस को सूचना दी और रात 3.30 बजे एएसआई पूर्णमल की अगुवाई में पुलिस दल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की। शराब ठेके के पास मिले चार संदिग्ध युवकों से पुलिस ने पूछताछ की तो वे आवेश में आ गए व शोर मचाने लगे। इस पुलिस ने गांव बापेऊ निवासी शंकर पुत्र भूराराम, सुरजाराम पुत्र चेतनराम सांसी, रूघाराम व पेमाराम पुत्र चंद्राराम सांसी को शांतिभंग मे गिरफ्तार कर लिया।

3.नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

सेरूणा थानाधकारी पवन कुमार ने पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में जांच कार्यवाही करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर हवालात में बन्द किया पवन कुमार ने बताया कि 29 अप्रैल 2025 को पीड़िता की माँ ने सेरूणा थाने में दो आरोपियों के खिलाफ 26 अप्रैल की रात को उसकी नाबालिग बेटी को मोटरसाइकिल पर अपहरण कर एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने रविवार को 26 अप्रैल 2025 इस प्रकरण में ऊपनी निवासी 20 वर्षीय राजू पुत्र रामेश्वरलाल जाट को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

4.मोटरसाइकिल पर जा रहें दो जनों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर से हुए घायल। मामला दर्ज

गांव सेरूणा की रोही में नेशनल हाईवे पर 9 मई को एक अज्ञात कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार 28 वर्षीय सुनील पुत्र संपतलाल जैन निवासी राजासर भाटियान, छत्तरगढ़ की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे युवक व उसका दोस्त उपेंन्द्र घायल हो गए। सुनील ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ सेरूणा थाने में लापरवाही व तेज गति से वाहन चलाकर टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने जांच हैड कांस्टेबल आवड़दान को दी है।

5.बीकानेर: गाय को बचाने के लिए पेड़ से भिड़ी गाड़ी, पति-पत्नी घायल

क्षेत्र में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे है। कालू रोड़ पर जीव दया गौशाला के पास एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ में जा गिरी। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ से कालू की ओर जा रही पिकअप में सवार होकर कस्बे के आडसर बास निवासी राजेश पुत्र पूनमचंद अपनी पत्नी के साथ कालू की ओर जा रहे थे। जीव दया गौशाला के पास सड़क पर अचानक से गाय आ गयी और गाय को बचाने के प्रयास में गाड़ी अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जिससे पिकअप चालक और उसकी पत्नी को चोटें आई। मौके पर लोगो की सूचना पर आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस से पहुँची व घायलों को श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल लेकर आई जहां दोनों का प्रथमिक उपचार किया गया।

6.काम पर जा रहें 60 वर्षीय बुजुर्ग की सड़क हादसे में हुई।

कस्बें के मोमासर बास निवासी 60 वर्षीय एक बुजुर्ग की काम पर जाने के दौरान हादसे में मौत हो गई । परिजनों ने लिखित में शिकायत देते हुए बताया कि उसके पिता हमेशा की तरह आज भी सुबह 7:10 बजे घर से काम करने के लिए गांव धोलिया जा रहें थे। तभी 7 :50 पर सूचना मिली कि वो गम्भीर हालात में सड़क पर पड़े है। ओर बाइक भी टूटी हुई थी परिजनों ने अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने की बात कही है। परिजन घायल को उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस से अज्ञात वाहन के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। वही पार्षद प्रतिनिधि मनोज पारख व पडौसी दीनदयाल तावणियां सहित अनेक वार्डवासी ने परिजनों को सांत्वना दे रहे है।

7.पंखे से फांसी का फंदा लगाकर युवती की आत्महत्या

नोखा थाना क्षेत्र में बीकासर निवासी एक युवती ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला का अंत कर लिया। 42 वर्षीय ओमप्रकाश सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री आयुषी ने करीब 11 बजे अपने घर में ही पंखे से फंदा लगाकर फांसी लगा ली। जिसे अस्पताल ले गए तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट के बाद मर्ग दर्ज कर ली व जांच थानाधिकारी एसआई अमित कुमार को दी है।

8.मासूम को बचाने मां कुंड में कूदी, मां बेटे दोनों की मौत

हंदा थाना क्षेत्र के गांव खंदासर में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में एक मासूम के साथ उसकी माँ की मौत हो गई। 50 वर्षीय जसवंत पुत्र मोमुराम नायक ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे प्रेमराम की पत्नी 25 वर्षीय भंवरी देवी व उसका पुत्र 4 साल के राकेश की पानी के टांके में डूबने से मौत हो गई। परिवादी ने बताया कि खेलते हुए बालक राकेश टांके में गिर गया। उसे बचाने के लिए उसकी माँ ने टांके में दलांग लगा दी जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच उपखंड अधिकारी राकेश कुमार को दी है।

9.कुंड में डूबने से एक जने की मौत।

लूणकरनसर थाने के सोढवाली गांव में पानी की कुंड में गिरने से मौत हो गई। रेवंतसिंह पुत्र प्रभुसिंह राजपूत ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा 48 वर्षीय जेठूसिंह पुत्र देवीसिंह रविवार को पानी की कुंड में गिर गए। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने भतीजे की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर ली और जांच हैड कांस्टेबल घीसुसिंह को दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!